अपना राजस्थान

चंबल किनारे वाइल्डलाइफ का मनोरम दृश्य, गुनगुनी धूप में मगरमच्छ, घड़ियाल और माइग्रेटरी बर्ड दिख रहे इस अंदाज में

Dholpur news: चम्बल नदी इस समय जलीय जीव और प्रवासी पक्षियों से गुलज़ार है. यहां मेहमान पक्षी डेरा जामाए हुए हैं. जिससे यहां का नजारा बेहद खूबसूरत हो रखा है. सात समुंदर पार कर हज़ारों किलोमीटर की दूरी तय कर प्रवासी पक्षी यहां आए हुए हैं. प्रवासी पक्षियों के लिए जिले के जलाशय स्वर्ग बन […]
तस्वीर: उमेश मिश्रा

Dholpur news: चम्बल नदी इस समय जलीय जीव और प्रवासी पक्षियों से गुलज़ार है. यहां मेहमान पक्षी डेरा जामाए हुए हैं. जिससे यहां का नजारा बेहद खूबसूरत हो रखा है. सात समुंदर पार कर हज़ारों किलोमीटर की दूरी तय कर प्रवासी पक्षी यहां आए हुए हैं. प्रवासी पक्षियों के लिए जिले के जलाशय स्वर्ग बन गए हैं. ठण्ड के मौसम में चम्बल नदी के पानी का तापमान कम होने पर नदी में मगरमच्छ, घड़ियाल, कछुए विचरण कर रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी डेरा डाले हुए हैं.

धौलपुर की चम्बल नदी, तालाब-ए-शाही, निभी का ताल, हुसैन सागर, वन विहार, विश्नौंदा का ताल, रामसागर,उर्मिला सागर, हुसैन सागर और आंगई बांध समेत आठ जलाशयों के किनारे इस बार हजारों की संख्या में पेंटेड स्ट्रोक, इंडियन स्कीमर, ईगल, किंगफिशर,ब्लेक बेली ट्रेन, बार हैडेड गूज, ग्रे हैरोन, ग्रे लेग्ड गूज, शाफ़्ट शेल टर्टल, आइबिस, पेलकिन, लिटिल ग्रीव, कॉमन कूट, पोचार्ड आदि प्रजातियों के पक्षी डेरा डाले हुए है.

चंबल नदी पर इंडियन स्कीमर को भी देखा गया है. स्कीमर अपने कुनबे के साथ आए हैं. इसे देशी भाषा में पनचीरा के नाम से जाना जाता है. इंडियन स्कीमर की चोंच उसके शरीर का सबसे आकर्षक भाग होती है. इसकी चोंच लम्बी, मोटी, गहरी नारंगी और सिरे से हल्के पीले रंग की होती है. जिले में चंबल और ताल-बांधों के किनारे दो दर्जन से ज्यादा दुर्लभ प्रजातियों के विदेशी पक्षियों का डेरा लगा हुआ है. इससे जिले की सुंदरता को चार चांद लग गए हैं. पक्षियों के साथ ही जलीय जीवों की अठखेलियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं.

कई देशों से आते हैं पक्षी
बता दें कि सर्दी के मौसम में हर साल धौलपुर जिले में हजारो की संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं. साथ ही गर्मी के मौसम में भी प्रवासी पक्षी यहां आते हैं. साइबेरिया, मंगोलिया, अफगानिस्तान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, रूस, ईरान समेत अन्य कई देशो से प्रवासी पक्षी हजारों किलोमीटर की उड़ान भर कर यहां आते हैं. वहीं वन्यजीव प्रेमीयों का कहना है कि पक्षियों के संरक्षण के लिए धौलपुर के तीन से चार स्थानों को भरतपुर के केवलादेव घना की तरह पर्यटन स्थल बनाया जाए. इससे सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही सरकार को राजस्व भी प्राप्त होगा.

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने प्रवासी पक्षी
खिली धूप में बैठे जलीय जीवों के साथ-साथ नदी किनारे प्रवासी पक्षी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. चम्बल नदी में वोटिंग के लिए धौलपुर नगर परिषद और चम्बल सेंचुरी ने चम्बल सफारी की शुरुआत की हैं. चम्बल सफारी का नजारा देखने के पर्यटक धौलपुर जिले से होकर गुजर रही चंबल नदी पर पहुंच रहे हैं.

सक्सेस के लिए 3 साल तक छोड़ा दोस्तों का साथ, फिर ऐसे IAS बनीं नेहा ब्याडवाल ‘कपिल शर्मा शो’ में एक एपिसोड के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं कीकू शारदा? जानें बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में लगे ठुमके, तो किसी ने उतार दिए कपड़े, video viral दुल्हन ‘परि’ को लेने नाव में बारात लेकर जाएंगे ‘आप’ सांसद राघव चड्ढा, जानें यहां देखें नई-नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी की पति संग 10 रोमांटिक तस्वीरें राघव चड्ढा शाही होटल से ले जाएंगे बारात, भारत का जल महल है ये जगह 24 सितंबर से शुरू होगी राजस्थान की तीसरी ‘वंदे भारत’, जानें क्या रहेगा रूट जिस होटल में होगी राघव-परिणीति की शादी, जानें उसमें एक रात रुकने का किराया ग्रामीण ने जैसे ही दरवाजा खोला सामने था मगरमच्छ, जानें फिर क्या हुआ? प्रेमिका के शौक ऐसे कि प्रेमी को बनना पड़ा तस्कर राजस्थान के इस मंदिर में विराजते हैं नारी गणेश, इसके पीछे है खास वजह उदयपुर: अचानक जमीन के भीतर चली गईं सड़क पर खड़ी दो कारें, वीडियो Viral जयपुर में हैं खास गणेश मंदिर, मंत्री से लेकर एक्टर भी लगाते हैं धोक सपना चौधरी के फैन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पर चढ़ गए, पुलिस के छूटे पसीने फेमस कथावाचक जया किशोरी ने बताया कामयाबी पाने का सीक्रेट, देखें मानसिक रूप से परेशान हुई अंजू, पाकिस्तान से लौटगी भारत! सामने आई डिटेल ‘मां को कॉल कर घंटों रोती थीं..’ निम्रत कौर ने बताई स्ट्रगल के दिनों की दिल छू लेने वाली बात बच्चे को जन्म देने से पहले प्रेग्नेंसी में ऐसे बदला IAS टीना डाबी का लुक, देखें बालिका वधू की ‘छोटी आनंदी’ का बदल गया है पूरा लुक, देखें लेटेस्ट तस्वीरें 4,000 किलो दूर से जैसलमेर पहुंचे परदेशी साइबेरियन पक्षी, देखें खूबसूरत नजारा