अपना राजस्थान मुख्य खबरें

26 उंगलियों वाली बच्ची ने लिया जन्म तो परिवार ने माना देवी का अवतार, डॉक्टर्स ने कही ये बात

A Girl With 26 Fingers Was Born: राजस्थान (rajasthan news) के डीग (Deeg) जिले के कामा कस्बे में एक ऐसी बच्ची ने जन्म लिया है जिसके 26 उंगलियां हैं. 7-7 उंगलियां दोनों हाथों में और 6-6 उंगलियां दोनों पैरों में हैं. परिजन इसे धौलागढ़ देवी का अवतार मान रहे हैं और खुशी मना रहे हैं. […]
भरतपुर: 26 उंगलियों वाली बच्ची ने लिया जन्म, परिजन मान रहे देवी का अवतार
A Girl With 26 Fingers Was Born, तस्वीर: सुरेश फौजदार

A Girl With 26 Fingers Was Born: राजस्थान (rajasthan news) के डीग (Deeg) जिले के कामा कस्बे में एक ऐसी बच्ची ने जन्म लिया है जिसके 26 उंगलियां हैं. 7-7 उंगलियां दोनों हाथों में और 6-6 उंगलियां दोनों पैरों में हैं. परिजन इसे धौलागढ़ देवी का अवतार मान रहे हैं और खुशी मना रहे हैं. 26 उंगलियों के साथ जन्म लेने वाली इस बच्ची की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है क्योंकि ऐसा केस पहली बार लोगों को देखने को मिल रहा है.

वहीं कामा अस्पताल के डॉक्टर बीएस सोनी ने बताया, “सरजू देवी नामक महिला की डिलीवरी हुई है जिसने 26 उंगलियों वाली एक बच्ची को जन्म दिया है. ऐसा बहुत रेयर मामला होता है. 26 उंगली होने से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है लेकिन यह सब जेनेटिक विसंगति के चलते हो जाता है. बच्ची बिलकुल स्वस्थ्य है. सरजू देवी की यह दूसरी पुत्री है.”

बच्ची को देखकर डॉक्टर्स भी रह गए हैरान

दरअसल, कामा कस्बे के गोपीनाथ मोहल्ले में रहने वाले गोपाल भट्टाचार्य की पत्नी 25 वर्षीय सरजू देवी 8 महीने की गर्भवती थी. उसे सामुदायिक अस्पताल में शनिवार रात डिलीवरी के लिए ले जाया गया था. जब सरजू देवी ने डिलीवरी के दौरान बच्ची को जन्म दिया तो चिकित्सक भी हैरान पड़ गए कि जन्म लेने वाली बच्ची के हाथ और पैरों में 26 उंगलियां हैं. गौरतबल है कि महिला के पति गोपाल भट्टाचार्य सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल हैं जो पत्नी की डिलीवरी के लिए छुट्टी लेकर घर आए हुए हैं.

धौलागढ़ देवी को इष्ट मानते हैं प्रसूता के परिजन

प्रसूता के भाई दीपक ने बताया कि मेरी बहन ने एक बच्चे को जन्म दिया है जिसके 26 उंगलियां हैं और हम इसे धौलागढ़ देवी का अवतार मान रहे हैं और हमें बेहद खुशी है. प्रसूता के परिजन स्थानीय धौलागढ़ देवी को अपना इष्ट मानते हैं इसलिए 26 उंगलियां वाली बच्ची को धोलागढ़ देवी का अवतार मानकर खुशी मना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 23 में IAS, 28 में शादी और 29 की उम्र में मम्मी बनीं टीना डाबी, ऐसा रहा सफर
नई-नवेली मां बनीं टीना के बेटे की तस्वीर आ गई सामने, देखिए पहली झलक IAS टीना को कोरोना काल में मिले सेकेंड चांस ने बदल दी उनकी लाइफ शूरवीर महाराणा प्रताप के वंशज आज कहां हैं और क्या करते हैं? बीजेपी को मिल गया CM Face! वसुंधरा राजे का विकल्प हैं दीया कुमारी? ‘गुरु बड़ा या भगवान’ फेमस कथावाचक जया किशोरी ने बताया Kota में बन सकेगा पासपोर्ट, नहीं जाना पड़ेगा Jaipur, जानें डिटेल नई नवेली मां बनी टीना डाबी के पहले पति कौन थे, देखें तस्वीरें IAS बनने के लिए छोड़ दी थी ये 3 चीजें, जानें IITian नेहा ब्याडवाल का सक्सेस मंत्र महाराणा प्रताप के वंशज ने दिया राजनीति में आने का संकेत, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव जया किशोरी ने बताया वजन कम करने के लिए क्या खाएं, शेयर किया सीक्रेट फॉर्मूला घाघरा-लूगड़ी पहन यूरोपियन शादी में पहुंची धौली मीणा तो दुल्हन ने दिया ऐसा रिएक्शन कौन हैं ये सांसद जिन्हें BJP ने सचिन पायलट के गढ़ में बनाया इंचार्ज, जानें राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद