अपना राजस्थान

गहलोत सरकार को बड़ी राहत: NGT ने लगाया था 3,000 करोड़ का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Rajasthan News: सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान को राहत देते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के लगाए 3000 करोड़ रुपए जुर्माने पर रोक लगाई. पहले से ही आर्थिक टोटे में पड़ी राजस्थान सरकार को इससे बड़ी राहत मिली है. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण यानी एनजीटी ने राजस्थान में गीले और सूखे यानी तरल और ठोस कचरे के समुचित […]

Rajasthan News: सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान को राहत देते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के लगाए 3000 करोड़ रुपए जुर्माने पर रोक लगाई. पहले से ही आर्थिक टोटे में पड़ी राजस्थान सरकार को इससे बड़ी राहत मिली है. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण यानी एनजीटी ने राजस्थान में गीले और सूखे यानी तरल और ठोस कचरे के समुचित प्रबंधन में नाकाम रहने से पर्यावरण पर पड़ते जा रहे बुरे असर के मद्देनजर यह जुर्माना लगाया था.

राजस्थान के अतिरिक्त महाधिवक्ता यानी AAG मनीष सिंघवी ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ के समक्ष दलील दी कि राज्य सरकार तरल और ठोस कचरे के समुचित प्रबंधन के लिए गंभीरता से उपाय कर रही है. इन उपायों के लिए भी धन खर्च हो रहा है. कोर्ट राजस्थान को इस दंड से मुक्ति दिलाएं ताकि कचरा प्रबंधन का काम किया जा सके. इसके बाद पीठ ने एनजीटी के 15 सितंबर के उस आदेश के अमल पर रोक लगा दी जिसमें राजस्थान सरकार को 3000 करोड़ रुपए जमा करने का आदेश दिया था.

राजस्थान सरकार के मुताबिक राज्य में सालाना घाटा 58,211 करोड़ रुपए का है. ये राज्य की कुल जीडीपी का 4.3 फीसद है. कुल राजस्व घाटा 23,488 करोड़ रुपए सालाना है. एनजीटी की तीन सदस्यीय पीठ ने पर्यावरण को लेकर दर्ज मामले में पाया की राज्य सरकार राजस्थान के 68 बड़े शहरों सहित राज्य भर से निकलने वाले 1250 एमएलडी तरल कचरा निकलता है. इसमें से राज्य सरकार की मशीनरी जितना संशोधित कर पाती है, उसके बाद तीन हजार टन कचरा प्रतिदिन वैसे ही पड़ा रहता है. इस खाई को पाटने का कोई इंतजाम नहीं है.

यह भी पढ़ें: जोधपुर गैस ब्लास्ट मामला: 11 बजे सर्व समाज की बड़ी बैठक, बेनीवाल ने किया समर्थन

अगर इसे 365 से गुणा किया जाए तो 11 लाख टन बैठता है. इसे निपटाने में 555 करोड़ रुपए खर्च आएगा. पर्यावरण पर इसके दुष्प्रभाव का आकलन किया जाए तो उसका हर्जाना तीन हजार करोड़ रुपए से ज्यादा आएगा. तभी ट्रिब्यूनल ने ये बेसिक जुर्माना राज्य सरकार पर लगाया है. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को इस मुसीबत से बचा लिया है. लेकिन कचरे की मुसीबत अभी तक तो जस की तस है. एक ओर कचरे का पहाड़ और दूसरी ओर राज्य में चुनाव. देखते हैं कौन पहले जीतता है.

यह भी पढ़ें: बच्चों को मिल रहा बेहद घटिया पोषाहार, SDM ने कहा- बंद करो, बच्चे बीमार होंगे

राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद परिणीति की शादी के बाद बहन प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ये खास मैसेज परिणीति की शादी में पंजाब के सीएम ने किया ऐसा धमाल कि दंग रह गए केजरीवाल सुरक्षा बल के कैंप में घुस आया 9 फीट अजगर, ऐसे किया गया रेस्क्यू जयपुर में क्राउनिंग सेरेमनी में देशभर की मॉडल्स ने बिखेरा जलवा, रैंप पर मचाई धूम परिणीति की शादी में दोस्त सानिया मिर्जा ने शरारा में ढाया कहर, फोटोज वायरल ब्लू ड्रेस में मलाइका ने जयपुर में ढाया कहर, कातिल लुक देख फैन्स हुए दीवाने परिणीति ने पोस्ट की शादी की तस्वीरें, राघव के लिए लिखा खूबसूरत मैसेज परिणीति-राघव ने सात जन्म तक साथ रहने की खाई कसमें, भव्य शादी में ऐसा था नजारा Parineeti Raghav Wedding Photo: सामने आई शादी के बाद कपल की पहली फोटो, देखें परिणीति-राघव की शादी में मची धूम, दोनों की ये खास तस्वीर आई सामने, देखें राजस्थान को मिल गई तीसरी वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट की पूरी डिटेल परिणीति-राघव की शादी में इन गानों पर झूमे बाराती, फूड मैन्यू भी रहा खास