अपना राजस्थान राजनीति

BJP नेता राजेंद्र राठौड़ का कांग्रेस पर हमला, बोले- गहलोत सरकार की उल्टी गिनती शुरू

Rajasthan news: भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. जांच एजेंसी द्वारा हत्याकांड में पाकिस्तान का हाथ होना बताया था. इस बयान देते हुए कहा कि आज पीएफआई और सिमी जैसे संगठन पैर पसार चुके हैं. हमारा गुप्तचर विभाग विफल साबित हुआ. पूरे देश में पहली […]
तस्वीर: सुरेश फौजदार

Rajasthan news: भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. जांच एजेंसी द्वारा हत्याकांड में पाकिस्तान का हाथ होना बताया था. इस बयान देते हुए कहा कि आज पीएफआई और सिमी जैसे संगठन पैर पसार चुके हैं. हमारा गुप्तचर विभाग विफल साबित हुआ. पूरे देश में पहली रैली पीएफआई ने कोटा में की थी. जिसकी अनुमति गृहमंत्री के रूप में सीएम अशोक गहलोत ने दी थी. कन्हैया लाल हत्याकांड के तार विदेश में बैठे आतंकवादी संगठनों से जुड़े हुए हैं. यह सबसे बड़ा दुर्भाग्य है.

दरअसल, राजेंद्र राठौड़ भरतपुर दौरे पर थे. इस दौरान कहा कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, चुनावी वर्ष में सरकार प्रवेश कर चुकी हैं. जिस पूर्वी राजस्थान ने इस सरकार को लाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. पूर्वी राजस्थान के विधायक हाथी पर सवार होकर हाथ के शिकार हो गए. लेकिन इस बार यहीं कांग्रेस सरकार का अंत होगा. सरकारी की नाकामी से प्रदेश में आंतकवादी घटनाएं हुई. दिनदहाड़े सर काटा गया.

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना में अनियमितता पर कहा कि इस योजना में भ्रष्टाचार व्याप्त है. इंदिरा रसोई में झूठी एंट्री करा कर अनुदान उठाया जा रहा है. यह सब सरकार की मिलीभगत है. भरतपुर में इसकी पोल खुल गई, जब खुद मुख्यमंत्री के नाम से एक ही दिन में 11 बार लोग भोजन करके चले जाते हैं. इससे सिद्ध होता है कि यह पूरा मामला सिर्फ कमाई करने का है.

वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बोलते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कैसी है, यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बने नेशनल क्राइम ब्यूरो रिकॉर्ड में दर्ज आंकड़े चीख-चीख कर कह रहे हैं. महिला दुष्कर्म के मामले में प्रदेश लगातार 3 वर्ष से पहले नंबर पर है. दलित अत्याचार के मामले में प्रदेश दूसरे नंबर पर है और साइबर क्राइम में पहला स्थान है. बच्चों की तस्करी में प्रदेश का पहला स्थान है और जिस प्रदेश में बहन-बेटियों की बिक्री स्टांप पर शुरू हो जाए और फिर वहां के गृहमंत्री के रूप में मुख्यमंत्री यह बयान देते हैं तो जनता यह सब जानती है. कांग्रेस सरकार की योजनाएं विज्ञापन में अच्छी लगती हैं. राइट टू हेल्थ बिल कांग्रेस सरकार ने विधानसभा में वापस क्यों लिया? हाल ही में हुआ पेपर लीक सरकार की नाकामी को साबित करता है.

राठौड़ ने कहा कि सीएम लगातार जनसभाएं कर कांग्रेस के खोए हुए जनाधार को ढूंढ रहे हैं. आज कांग्रेस सरकार की एक भी योजना धरातल पर नहीं है. जन घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और चुनावी वर्ष में सरकार प्रवेश कर चुकी है.

राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद परिणीति की शादी के बाद बहन प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ये खास मैसेज परिणीति की शादी में पंजाब के सीएम ने किया ऐसा धमाल कि दंग रह गए केजरीवाल सुरक्षा बल के कैंप में घुस आया 9 फीट अजगर, ऐसे किया गया रेस्क्यू जयपुर में क्राउनिंग सेरेमनी में देशभर की मॉडल्स ने बिखेरा जलवा, रैंप पर मचाई धूम परिणीति की शादी में दोस्त सानिया मिर्जा ने शरारा में ढाया कहर, फोटोज वायरल ब्लू ड्रेस में मलाइका ने जयपुर में ढाया कहर, कातिल लुक देख फैन्स हुए दीवाने परिणीति ने पोस्ट की शादी की तस्वीरें, राघव के लिए लिखा खूबसूरत मैसेज परिणीति-राघव ने सात जन्म तक साथ रहने की खाई कसमें, भव्य शादी में ऐसा था नजारा Parineeti Raghav Wedding Photo: सामने आई शादी के बाद कपल की पहली फोटो, देखें परिणीति-राघव की शादी में मची धूम, दोनों की ये खास तस्वीर आई सामने, देखें राजस्थान को मिल गई तीसरी वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट की पूरी डिटेल परिणीति-राघव की शादी में इन गानों पर झूमे बाराती, फूड मैन्यू भी रहा खास