अपना राजस्थान

Paper Leak के मामले में सीएम गहलोत का ट्वीट, कही ये बात! जानें

Senior Teacher Exam-2022 Paper Leak: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सीएम अशोक गहलोत का कहना हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आज 24 दिसंबर को 9 से 11 बजे शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को ऐतिहातन निरस्त किया गया है. […]
तस्वीर: अशोक गहलोत के ट्वीटर से.

Senior Teacher Exam-2022 Paper Leak: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सीएम अशोक गहलोत का कहना हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आज 24 दिसंबर को 9 से 11 बजे शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को ऐतिहातन निरस्त किया गया है. जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय ना हो. बाकी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी. सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.

गहलोत ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में पार्दर्शिता के लिए हमारी सरकार ने सख्त कानून बनाया है. दुर्भाग्य से देशभर में पेपर लीक करने वाली गैंग पनप गई हैं. जिससे कई राज्यों में यहां तक कि ज्यूडिशियरी और मिलिट्री तक में पेपर लीक जैसी घटनाएं होती हैं. सीएम ने कहा कि लेकिन राजस्थान में सख्त कार्रवाई कर बेईमानों को जेल में बंद किया गया है.

अब पेपर लीक के मामले के बाद युवाओं में आक्रोश नजर आ रहा हैं. झालवाड़, बांसवाड़ा, कोटा, धौलपुर, अलवर और हनुमानगढ़ से विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही है. परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थी सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते नजर आए.

पेपर लीक के बाद विपक्ष हमलावर

दूसरी ओर, विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पर वार किया हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं की मेहनत पर डाका डालने वाले अपने नजदीकी डकैतों को बचाने वाले प्रदेश के मुखिया जी आखिर कब तक दिखावे का कानून बनाकर ढोंग करते रहोगे? जब पारदर्शी परीक्षा करवा ही नहीं सकते तो दिखावे कि भर्ती निकालकर प्रदेश के बेरोजगारों के साथ क्यों छल कर रहे हो? डॉ. मीणा ने कहा कि मैं पहले भी रीट, SI, जेईएन, कांस्टेबल पेपर मामले को लेकर आप से सीबीआई जांच की मांग कर चुका हूं. लेकिन आपने अनुशंसा नहीं की. क्योंकि आप बड़े मगरमच्छों को बचाना चाहते हैं. सांसद ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि युवाओं के साथ छल हो रहा है और सरकार गहरी नींद में सो रही है.

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी सवाल पूछा था कि ऐसी कौनसी वजह है कि बार-बार पेपर गैंग के हाथ लग जाता है? उन्होंने सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी. जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सरकार को ही कमजोर बताया हैं. इसके अलावा आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल भी निशाना साध चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में फिर Paper Leak, बस में मिले कई अभ्यर्थी जिनके पास वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर की कॉपी!

ये है मामला

शनिवार सुबह वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का सामान्य ज्ञान का पेपर था. जिसके लीक होने के बाद आरपीएससी ने परीक्षा निरस्त कर दी. दरअसल, उदयपुर की बेकरिया थाना पुलिस ने एक बस को नाकेबंदी के दौरान पकड़ा. जिसमें करीब 37 अभ्यर्थी और 7 पेपर सॉल्व करने वाले एक्सपर्ट मौजूद थे. बस में मिला पेपर का कंटेंट एग्जाम पेपर से हूबहू मिल रहा था. जानकारी के मुताबिक  अधिकांश आरोपी सिरोही और जालौर से हैं. वहीं, मास्टरमाइंड का संबंध जोधपुर से होने की खबर सामने आई है.

नई-नवेली मां बनीं टीना के बेटे की तस्वीर आ गई सामने, देखिए पहली झलक IAS टीना को कोरोना काल में मिले सेकेंड चांस ने बदल दी उनकी लाइफ शूरवीर महाराणा प्रताप के वंशज आज कहां हैं और क्या करते हैं? बीजेपी को मिल गया CM Face! वसुंधरा राजे का विकल्प हैं दीया कुमारी? ‘गुरु बड़ा या भगवान’ फेमस कथावाचक जया किशोरी ने बताया Kota में बन सकेगा पासपोर्ट, नहीं जाना पड़ेगा Jaipur, जानें डिटेल नई नवेली मां बनी टीना डाबी के पहले पति कौन थे, देखें तस्वीरें IAS बनने के लिए छोड़ दी थी ये 3 चीजें, जानें IITian नेहा ब्याडवाल का सक्सेस मंत्र महाराणा प्रताप के वंशज ने दिया राजनीति में आने का संकेत, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव जया किशोरी ने बताया वजन कम करने के लिए क्या खाएं, शेयर किया सीक्रेट फॉर्मूला घाघरा-लूगड़ी पहन यूरोपियन शादी में पहुंची धौली मीणा तो दुल्हन ने दिया ऐसा रिएक्शन कौन हैं ये सांसद जिन्हें BJP ने सचिन पायलट के गढ़ में बनाया इंचार्ज, जानें राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद