Happy New Year 2023: 31 दिसंबर की रात एनसीआर समेत भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली और उससे सटे इलाकों में यह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. एएनआई के मुताबिक करीब 1 बजकर 19 मिनट पर उत्तर भारत समेत राजस्थान के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महूसस किए गए हैं. भूकंप के केन्द्र हरियाणा के झज्जर बताया जा रहा है, भूकंप की तीव्रता 3.8 थी. इसकी गहराई जमीन के 5 किलोमीटर बताई गई है.
भूकंप के कारण जान-माल की होनी होनी की सूचना अभी तक नहीं आई है. इससे पहले 29 नंवबर को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस समय भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 2.5 की मापी गई थी. और भूकंप का केन्द्र नई दिल्ली था.
देर रात आए भूकंप के झटके राजस्थान के अलवर जिले तक महसूस किए गए हैं. लेकिन किसी नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. इससे पहले 12 नवंबर को भी एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस समय लोग घरों से बाहर आ गए थे.
Happy New Year 2023: सीएम गहलोत से बांटे कंबल, पूर्व सीएम वसुंधरा ने कहा – आओ, एक बार फिर साथ चलें