Rajasthan News: राजस्थान पुलिस की लंबे समय से की जा रही मांग अब पूरी होती हुई नजर आ रही है, पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का रास्ता साफ हो गया है. प्रायोगिक तौर पर पहले कुछ पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा. राजस्थान में पुलिसकर्मियों को नए साल से साप्ताहिक अवकाश की सौगात मिलने वाली है. इसके लिए प्रदेश के हर जिले के एक थाने से साप्ताहिक अवकाश का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट सफल होने पर सभी थानों के पुलिसकर्मियों के लिए यह लागू होगा.
नए साल पर राजस्थान पुलिस के जवानों के लिए यह अच्छी खबर है कि काम के तनाव के बीच एक सप्ताह में उनको भी अब वीक ऑफ मिलेगा. इसके लिए राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी उमेश मिश्रा ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रत्येक जिला एसपी को अपने-अपने जिले में एक थाने का चयन करने के लिए कहा है, जहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जा सकें. हालांकि पायलट प्रोजेक्ट में साप्ताहिक अवकाश की प्रक्रिया सफल रहने पर जिले के सभी थानों में वीकली ऑफ की शुरुआत होगी.
दरअसल डीजीपी उमेश मिश्रा ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए प्रत्येक जिले के एसपी को 4 दिन के अंदर सभी थाने और चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इन सभी थाने और चौकियों में नफरी की कमी को पूरा किया जाएगा. वही नए साल पर 2023 में होने वाली पहली क्राइम मीटिंग में पायलट प्रोजेक्ट की समीक्षा होगी और उसके आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा. इसके बाद 14 जनवरी से साप्ताहिक अवकाश देना का सिलसिला है वो शुरू होना है.