Rajasthan News: हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में मेगा हाइवे पर स्थित गांव बिसरासर में शनिवार रात को कार व ट्रोले की टक्कर में कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी मृतक गांव बिसरासर के ही रहने वाले थे. जो टोल नाके पर काम करने वाले गांव के युवक के साथ ही नववर्ष का जश्न मनाने के लिए पल्लू की तरफ निकले थे. तभी यह हादसा हो गया, नववर्ष की खुशी 5 परिवारों के लिए शोक में बदल गई.
मृतकों के परिवार में हादसे की सूचना से कोहराम मच गया. घायल की हालत गंभीर होने पर उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार पल्लू टोल नाका कर्मी अशोक आचार्य निवासी बिसरासर के साथ गांव के ही 5 साथी रात 10 बजे डस्टर कार में पल्लू की तरफ से निकले थे. उसी दौरान गांव में ही मेगा हाईवे पर पल्लू की तरफ से आ रहे ईंटों से लदे ट्रक से कार की टक्कर हो गई इसमें कार पिचक गई.
पल्लू थाना के डीओ हेड कांस्टेबल राजेंद्र ने बताया कि भिड़ंत की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया. मामले की जानकारी मिलते ही रावतसर सीओ पूनम चौहान मौके पर पहुंची. इससे पहले ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने कार में फंसे युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया, जहां 5 जनों की मौत हो गई, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं मौका पाकर ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बोस के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है सीओ ने मौका देखा है और वह भी दोपहर बाद मौका देखने जाएंगे जांच पड़ताल जारी है
Happy New Year 2023: सीएम गहलोत ने बांटे कंबल, पूर्व सीएम वसुंधरा ने कहा – आओ, एक बार फिर साथ चलें