IIT-JEE Exam: परीक्षा से दो दिन पहले जारी होंगे प्रवेश पत्र, ड्रेसकोड सहित जानें पूरी डिटेल
Kota news: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन की शुरुआत 24 जनवरी से होने जा रही है. पहले दिन 24 जनवरी को बीई-बीटेक के लिए परीक्षा होगी. यह परीक्षा छह दिन तक 12 शिफ्टों में चलेगी. इसके बीच 28 जनवरी को एक शिफ्ट में बीआर्क की परीक्षा होगी. बीई-बीटेक की परीक्षा प्रत्येक दिन […]

Kota news: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन की शुरुआत 24 जनवरी से होने जा रही है. पहले दिन 24 जनवरी को बीई-बीटेक के लिए परीक्षा होगी. यह परीक्षा छह दिन तक 12 शिफ्टों में चलेगी. इसके बीच 28 जनवरी को एक शिफ्ट में बीआर्क की परीक्षा होगी. बीई-बीटेक की परीक्षा प्रत्येक दिन सुबह 9 से 12 एवं दोपहर में 3 से 6 के बीच में होगी. इस वर्ष जनवरी परीक्षा के लिए कुल 9 लाख 12 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. पहले सेशन के लिए भारत में 290 परीक्षा शहर एवं विदेशों में 18 शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. नकल पर लगाम लगाने के लिए पहली बार प्रवेश पत्र परीक्षा से दो दिन पहले जारी किए जा रहे हैं.
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा शनिवार को एडमिट कार्ड रिलीज करने के साथ ही नोटिफिकेशन भी जारी किया गया. इसमें स्पष्ट किया गया है कि शनिवार को केवल 24 जनवरी को परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के ही प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं. इस तिथि के बाद होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा दिन से दो दिन पूर्व जारी किए जाएंगे.
इसी प्रकार 25 जनवरी की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 22 जनवरी को जारी किए जाएंगे. इसलिए विद्यार्थी दिए गए नोटिस के अनुसार दो दिन पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. यह व्यवस्था पहली बार लागू की गई है. कोटा में बिट्स एण्ड बाइट्स, वाइबल एजुकेशन, डिजिटल डेस्क, शिवज्योति स्कूल में परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा होगी. ऐसे विद्यार्थी जिनके फोटो व सिग्नेचर स्पष्ट नहीं हैं, उनके एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं. ऐसे विद्यार्थियों को अपने कैंडिडेट लॉगइन पर जाकर अपलोड इमेजेज को चेक करना होगा. एनटीए द्वारा इन विद्यार्थियों को अपलोड इमेजेज में कमी पाए जाने पर उन्हें सही करने या दुबारा अपलोड करने का मौका दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
बदले भी जाएंगे परीक्षा केन्द्र
वहीं ऐसे विद्यार्थी जिनकी बोर्ड परीक्षा और जेईई-मेन परीक्षा एक ही दिन है या ऐसे विद्यार्थी जिनको चारों विकल्पों में से किसी भी विकल्प परीक्षा शहर आवंटित नहीं किया गया है. इन विद्यार्थियों द्वारा एनटीए को ई-मेल किया जा रहा है.
12 शिफ्टों में बीई-बीटेक परीक्षा, बी-आर्क 1 शिफ्ट में
बीई-बीटेक परीक्षा 12 शिफ्टों में 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य होगी. वहीं बीआर्क की परीक्षा 1 शिफ्ट में 28 जनवरी को होगी. विद्यार्थी जेईई-मेन वेबसाइट पर अपना एप्लीकेशन नम्बर एवं जन्म दिनांक द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
ये करें विद्यार्थी
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए स्वयं के रिपोर्टिंग टाइम पर रिपोर्ट करना है. परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे. विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी. साथ ही विद्यार्थियों को थ्री-लेयर मास्क भी दिया जाएगा, जिसे विद्यार्थी को परीक्षा देते समय उपयोग करना अनिवार्य होगा. प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बांये हाथ का अंगूठा का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा. विद्यार्थी को इस प्रारूप में स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केन्द्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे. विद्यार्थी अपने साथ आधार कार्ड या कोई आइडी प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सैनेटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाने होंगे. शारीरिक विकलांग स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए एक घंटा अतिरिक्त दिया जाएगा.
आधार नहीं होने पर देना होगा डिक्लरेशन
इस साल पहली बार जेईई-मेन आवेदन को आधार से लिंक किया गया था. जिन छात्रों के आधार आवेदन के दोरान वेरिफाई नहीं हुए थे. उन्हें प्रवेश के लिए दिए गए अंडरटेकिंग फॉर्म को भरकर साथ में ले जाना होगा. साथ ही उन्हें ये अंडरटेकिंग परीक्षा के समय दिखाकर ही प्रवेश दिया जाएगा. जिस पर एटीए स्पेशल परीक्षक के सिग्नेचर कर वहीं जमा करवानी होगी.