अपना राजस्थान

सिक्किम में सड़क हादसे की दुखद घटना में राजस्थान के भी 3 जवान शहीद

Sikkim Army Truck Accident: सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को आर्मी का ट्रक खाई में गिरने से सेना के 16 जवानों के शहीद होने की दुखद घटना सामने आई है. इस ट्रक में राजस्थान के भी तीन जवान थे जो शहीद हो गए हैं. ये तीनों शहीद जवान जोधपुर, जैसलमेर और झुंझुनूं के निवासी हैं. […]
बीच में शहीद सुबेदार गुमान सिंह. तस्वीर: विमल भाटिया, राजस्थान तक.

Sikkim Army Truck Accident: सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को आर्मी का ट्रक खाई में गिरने से सेना के 16 जवानों के शहीद होने की दुखद घटना सामने आई है. इस ट्रक में राजस्थान के भी तीन जवान थे जो शहीद हो गए हैं. ये तीनों शहीद जवान जोधपुर, जैसलमेर और झुंझुनूं के निवासी हैं. हादसे में चार जवान घायल हो गए हैं.

शहीदों में जैसलमेर के जोगा गांव के निवासी सुबेदार गुमान सिंह (45) साल भी शामिल हैं, जो पांच दिन पहले ही छुट्टी बिताकर वापस ड्यूटी पर गए थे. इस दुखद घटना की अभी तक उनके परिजनों को सेना द्वारा सूचना नहीं दी गई है, लेकिन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में इनके शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई है. संभावना है कि इनका पार्थिव शरीर रविवार तक जैसलमेर पहुंचेगा.

मिली जानकारी के मुताबिक सिक्किम में हुए हादसे में ट्रक के साथ आर्मी के दो वैन और थे. तीनों वाहन शुक्रवार सुबह चटन से थंगू के लिए निकले थे. रास्ते में ट्रक एक मोड़ पर फिसलकर खाई में जा गिरा था. हादसे में राजस्थान के 3 जवान शहीद हो गए हैं. जिसमें जैसलमेर के जोगा गांव के रहने वाले सूबेदार गुमान सिंह सोलंकी, जोधपुर के सिपाही सुखाराम और झुंझुनूं के लांस नायक मनोज कुमार हैं.

जिला सैन्य कल्याण अधिकारी रिटायर्ड कर्नल एएस बरियावल ने पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार सिकिम में हुए हादसे में जैसलमेर के जोगा गांव निवासी सुबेदार गुमान सिंह शहीद हुए हैं.

यह भी पढ़ें: 1971 के भारत-पाक युद्ध में लोंगेवाला पोस्ट के महानायक भैरो सिंह की ये है कहानी

10 महीने बाद रिटायर होने वाले थे गुमान सिंह
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक जैसलमेर के जोगा गांव के रहने वाले सूबेदार गुमान सिंह सोलंकी 5 दिन पहले छुट्टी बिताकर सिक्किम गए थे. उनके परिवार में मां, पत्नी रेखा कंवर और 5 बच्चे हैं. जिनमें तीन पुत्रियां व दो पुत्र हैं. बच्चों में सबसे बड़ा प्रहलाद सिंह 15 वर्ष, जयश्री 13 वर्ष, चंचल 10 वर्ष,  निशान 8 वर्ष और सबसे छोटा पुत्र सुनील 5 साल का बताया जा रहा है. गुमान सिंह ने 27 साल पहले भारतीय सेना को जॉइन किया था. बताया जा रहा है कि 10 महीने बाद ही वे सेना से रिटायर होने वाले थे. गुमान सिंह के 2 बड़े भाई भी हैं. एक बड़े भाई अमर सिंह फौज से ही रिटायर हैं. उनके निधन की खबर के बाद गांव जोगा समेत पूरे जिले में शोक की लहर है.

सूत्रों के मुताबिक सूबेदार गुमान सिंह ने अपनी 27 साल की नौकरी में श्रीनगर व लेह लद्दाख समेत भारत में कई जगह सेवा दी है. हाल ही में आंध्र प्रदेश से उन्हें सिक्किम भेजा गया था. सिक्किम जाने से पहले वे 7 दिन के लिए परिवार से मिलने जैसलमेर आए थे. परिवार के साथ समय बिताकर 5 दिन पहले ही वे सिक्किम गए थे. वे राज-रिफ यूनिट में तैनात थे.

यह भी पढ़ें: 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के महानायक भैरो सिंह का निधन, जोधपुर एम्स में ली अंतिम सांस

कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद परिणीति की शादी के बाद बहन प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ये खास मैसेज परिणीति की शादी में पंजाब के सीएम ने किया ऐसा धमाल कि दंग रह गए केजरीवाल सुरक्षा बल के कैंप में घुस आया 9 फीट अजगर, ऐसे किया गया रेस्क्यू जयपुर में क्राउनिंग सेरेमनी में देशभर की मॉडल्स ने बिखेरा जलवा, रैंप पर मचाई धूम परिणीति की शादी में दोस्त सानिया मिर्जा ने शरारा में ढाया कहर, फोटोज वायरल ब्लू ड्रेस में मलाइका ने जयपुर में ढाया कहर, कातिल लुक देख फैन्स हुए दीवाने परिणीति ने पोस्ट की शादी की तस्वीरें, राघव के लिए लिखा खूबसूरत मैसेज परिणीति-राघव ने सात जन्म तक साथ रहने की खाई कसमें, भव्य शादी में ऐसा था नजारा Parineeti Raghav Wedding Photo: सामने आई शादी के बाद कपल की पहली फोटो, देखें परिणीति-राघव की शादी में मची धूम, दोनों की ये खास तस्वीर आई सामने, देखें राजस्थान को मिल गई तीसरी वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट की पूरी डिटेल परिणीति-राघव की शादी में इन गानों पर झूमे बाराती, फूड मैन्यू भी रहा खास परिणीति चोपड़ा के लिए 18 नावों में बारात लेकर निकले राघव चड्ढा