अपना राजस्थान

जयपुर: रेलवे ने किया अनोखा काम, ट्रेन में गुम हुआ खिलौना बच्चे के घर जाकर लौटाया

ट्रेन में सफर करते हुए अक्सर आपका सामान आपसे छूट जाता होगा या फिर कहीं चोरी हो जाता होगा. पर कभी आपने सुना है कि किसी की छोटी वस्तु के ट्रेन में खो जाने पर रेलवे ने उसे घर जाकर लौटाया हो. ऐसा ही हुआ है जयपुर में. ट्रेन में एक बच्चे का खिलौना खो […]
तस्वीर: विशाल शर्मा और इंडिया रेलवे के ट्वीटर से.

ट्रेन में सफर करते हुए अक्सर आपका सामान आपसे छूट जाता होगा या फिर कहीं चोरी हो जाता होगा. पर कभी आपने सुना है कि किसी की छोटी वस्तु के ट्रेन में खो जाने पर रेलवे ने उसे घर जाकर लौटाया हो. ऐसा ही हुआ है जयपुर में. ट्रेन में एक बच्चे का खिलौना खो जाने पर रेलवे अधिकारी खुद उसके घर गए और खिलौना देकर आए. रेलवे के इस पहल की हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

दरअसल बीते 4 जनवरी को भुसीन पटनायक नाम के एक यात्री ने रेलवे से मदद मांगी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि सिकंदराबाद-अगरतला स्पेशल ट्रेन नंबर 07030 के कोच नंबर बी-2, सीट नंबर-10 पर यात्रा कर रहे सहयात्री के बच्चे का खिलौना ट्रेन में छूट गया. भुसीन पटनायक की ये मदद जयपुर स्थित उत्तर-पश्चिम रेल मुख्यालय में दर्ज हुई थी. यहीं से इसपर काम होना शुरू हुआ.

यात्रा के दौरान बच्चे को अपने खिलौने से बहुत लगाव था और वह पूरे रास्ते में अपने उस खिलौने के खो जाने पर रोता रहा. इसके बाद रेलवे ने ट्रेन की लोकेशन ज्ञात कर अगले स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी पर अटेंड कर खिलौना बरामद भी कर लिया, लेकिन जिस बच्चे का खिलौना खोया था उसके किसी भी साथी यात्रियों का नाम और नंबर रेलवे के पास नहीं था.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर: मशहूर कॉमेडियन निम्बाराम लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार, सोशल मीडिया में हैं 20 लाख फॉलोअर्स

रेलवे ने ऐसे खोज निकाला बच्चे को
ऐसे में उत्तर पश्चिम रेलवे ने सिकंदराबाद में रिजर्वेशन काउंटर से जो टिकट खरीदा गया था उसकी रिजर्वेशन स्लिप की पहचान की गई. उस स्लिप से फोन नंबर और अन्य जानकारी प्राप्त की गई. यात्रियों के नाम रिजर्वेशन चार्ट से कन्फर्म किए गए तो पता चला कि मोहित रजा और नसरीन बेगम के नाम से टिकट बुक थे. उनका पता उत्तर दिनाजपुर के गांव काजी से अंकित था, जो कि अलुआबारी रेलवे स्टेशन से 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.

खिलौना पाकर बच्चा हुआ खुश
रेलवे टीम ने बाकायदा उसे पते पर जाकर बच्चे का खिलौना लौटाया. वहीं बच्चे के पिता मोहित रजा ने कहा कि उनके 19 महीने के बच्चे का यह बहुत पसंदीदा खिलौना था, जो की ट्रेन में भूल गया था. तब उन्हें लगा कि कोई भी व्यक्ति सिर्फ एक खिलौने के लिए प्रयास नहीं करेगा. इसलिए उन्होंने रेलवे से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी. बच्चे के पिता ने खिलौना लौटाने के लिए रेल मंत्री को धन्यवाद दिया. रेलवे की इस पहल पर हर कोई उत्तर पश्चिम रेलवे की तारीफ कर रहा है.

राजस्थान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो ये 10 जगहें हो सकती है खास, देखें IAS टीना डाबी के बेटे की पहली फोटो आई सामने, लाड़ करते दिखे मौसाजी उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश! फिर क्या हुआ? जानें नई-नवेली मां बनीं टीना के बेटे की तस्वीर आ गई सामने, देखिए पहली झलक IAS टीना को कोरोना काल में मिले सेकेंड चांस ने बदल दी उनकी लाइफ शूरवीर महाराणा प्रताप के वंशज आज कहां हैं और क्या करते हैं? बीजेपी को मिल गया CM Face! वसुंधरा राजे का विकल्प हैं दीया कुमारी? ‘गुरु बड़ा या भगवान’ फेमस कथावाचक जया किशोरी ने बताया Kota में बन सकेगा पासपोर्ट, नहीं जाना पड़ेगा Jaipur, जानें डिटेल नई नवेली मां बनी टीना डाबी के पहले पति कौन थे, देखें तस्वीरें IAS बनने के लिए छोड़ दी थी ये 3 चीजें, जानें IITian नेहा ब्याडवाल का सक्सेस मंत्र महाराणा प्रताप के वंशज ने दिया राजनीति में आने का संकेत, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव जया किशोरी ने बताया वजन कम करने के लिए क्या खाएं, शेयर किया सीक्रेट फॉर्मूला घाघरा-लूगड़ी पहन यूरोपियन शादी में पहुंची धौली मीणा तो दुल्हन ने दिया ऐसा रिएक्शन कौन हैं ये सांसद जिन्हें BJP ने सचिन पायलट के गढ़ में बनाया इंचार्ज, जानें राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट