जैसलमेर: पाक विस्थापितों पर कार्रवाई, कलेक्टर टीना डाबी ने पीड़ितों की मदद के लिए उठाया यह कदम

Jaisalmer:जैसलमेर में पाक विस्थापितों के ऊपर यूआईटी के कार्रवाई ने जबरदस्त तूल पकड़ा. लगातार जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर सवाल खड़ा किया जा रहा था. अब बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से बेघर हुए पाक विस्थापित परिवारों को राहत प्रदान करते हुए उनके पुर्नवास के लिए कदम उठाये गए हैं. इस संबंध […]

जैसलमेर: पाक विस्थापितों पर कार्रवाई, कलेक्टर टीना डाबी ने पीड़ितों की मदद के लिए उठाया यह कदम
जैसलमेर: पाक विस्थापितों पर कार्रवाई, कलेक्टर टीना डाबी ने पीड़ितों की मदद के लिए उठाया यह कदम
social share
google news

Jaisalmer:जैसलमेर में पाक विस्थापितों के ऊपर यूआईटी के कार्रवाई ने जबरदस्त तूल पकड़ा. लगातार जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर सवाल खड़ा किया जा रहा था. अब बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से बेघर हुए पाक विस्थापित परिवारों को राहत प्रदान करते हुए उनके पुर्नवास के लिए कदम उठाये गए हैं. इस संबंध में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर पाक विस्थापितों के साथ बातचीत की है, जिसके बाद हटाये गए विस्थापितों को प्रशासन द्वारा रैन बसेरा में रखने के आदेश दिये गए हैं.

मंगलवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर अमरसागर गांव में केचमेंट व बेशकीमती जमीनों पर हिन्दू पाक विस्थापितों द्वारा किये गए अतिक्रमण पर यूआईटी द्वारा हटाये जाने की कार्रवाई के बाद बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा राहत दी गई है. उनको राहत प्रदान करते हुए उनके पुर्नवास के लिए कई कदम उठाए गए हैं. इस संबंध में उनके लिए रैन बसेरा में रखने के आदेश दिए हैं. उनके खाने पीने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. इसके अलावा एक संयुक्त कमेटी का भी गठन किया जा रहा हैं. जो कि यूआईटी एरिया में लैंड चिन्हित कर इनमें से उन विस्थापितों जिनको नागरिकता मिल चुकी हैं, वहां पर बसाने की व्यवस्था की जाएगी.

बाकी लोगों के लिए भी किया जा रहा अस्थाई प्रबंध

बाकी विस्थापितों को नागरिकता मिलने तक अस्थाई रूप से रहने के लिए स्थान दिया जाएगा. इसके अलावा इस समस्या का हल परमानेंट करने के लिए राज्य सरकार से मार्ग दर्शन मांगा जाएगा. वार्ता के बाद पीड़ित पाक विस्थापितों ने धरना खत्म कर दिया है. साथ ही सभी ने जिला प्रशासन का धन्यवाद प्रेषित किया है. उन्हें पुनः बसाने के इस निर्णय के बाद पाकिस्तानी विस्थापितों के चेहरे पर एक अजीब सी मुस्कान देखी जा रही थी.

यह भी पढ़ें...

बेशकीमती जमीन पर कब्जा

यूआईटी द्वारा जैसलमेर के अमरसागर क्षेत्र में स्थित खसरा नं 31, 32, 32ध्, 245 पर बड़ी संख्या में हिन्दू पाक विस्थापितों द्वारा कच्चे व झोपड़ानुमा निर्माण कर दिये थे. यह निर्माण केचमेंट एरिया व प्राइम लोकेशन में थे, जिन्हें हटाने के लिए प्रषासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे लेकिन विस्थापितों द्वारा ना हटने पर मंगलवार को यूआईटी की टीम द्वारा 28 कच्चे व झोपड़ीनुमा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई और जबरदस्त विरोध किया गया.

3 महिलाओं को आई हल्की चोटें

इस दौरान कई महिलाएं बेसुध हो गई व विरोध करने पर हल्का बल प्रयोग करने के दौरान तीन महिलाओं को हल्की चोट भी आई. उस समय यूआईटी की टीम के पास पुलिस जाप्ता कम होने के कारण कार्रवाई को बीच में रोक दिया गया था. इस कार्रवाई में करीब 150 पुरुष-महिला बच्चे बेघर हो गए थे, जिन्हें आज बसाने पुर्नवास करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरु की गई.

कलेक्टर टीना डाबी ने पीसी कर दी जानकारी

जिला कलेक्टर टीना डाबी ने इस संबंध में प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि बड़ी संख्या में पाकिस्तानी हिन्दू विस्थापित प्राइम लेंड व केचमेंट एरिया व अलॉटमेंट लैंड पर काबिज हो गए थे, जिन्हें हटाने के लिए गत अप्रैल माह से ही कार्रवाई की जा रही थी, साथ ही उन्हें बताया गया था कि जिस जमीन पर वे काबिज हैं, वह पहले से ही अलाटमेंट भूमि हैं, उन्हें समझाईश भी की गई थी लेकिन वे नही माने, अब कुछ अतिक्रमण तो गत 10 दिनो में किये गए थे. इसके बाद यूआईटी द्वारा ऐसे अतिक्रमणों को चिन्हित कर मंगलवार को हटाया की कार्रवाई की गई थी.

    follow on google news
    follow on whatsapp