JLF: आज होने वाले 53 सेशन के कुंभ में गोते लगाएंगे साहित्य प्रेमी, यहां पढ़िए पूरी डिटेल

JLF 2023: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आज तीसरा दिन है. आज अलग-अलग 53 सेशन में प्रसिद्ध लेखक, फिल्मकार के साथ युवा साहित्यकार भाग लेंगे. जिसमें देश-दुनिया के तमाम कला, सामाजिक, राजनीतिक सहित लोकतांत्रिक मुद्दों पर चर्चा होगी. आज के सेशन पिंकसिटी में आयोजित हो रहे फेस्ट में गुलजार, शशि थरुर, जावेद अख्तर, सचिन पायलट समेत […]

NewsTak
social share
google news

JLF 2023: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आज तीसरा दिन है. आज अलग-अलग 53 सेशन में प्रसिद्ध लेखक, फिल्मकार के साथ युवा साहित्यकार भाग लेंगे. जिसमें देश-दुनिया के तमाम कला, सामाजिक, राजनीतिक सहित लोकतांत्रिक मुद्दों पर चर्चा होगी. आज के सेशन पिंकसिटी में आयोजित हो रहे फेस्ट में गुलजार, शशि थरुर, जावेद अख्तर, सचिन पायलट समेत कई हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. इस दौरान मंच पर जावेद अख्तर और शबाना आजमी की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. वहीं गुलजार की नज्मों से लोगों ने रोमांस का आनंद लिया. इस के अलावा दर्शक दीर्घा में सचिन पायलट आकर्षण का केंद्र रहे. यह फेस्ट 23 जनवरी तक चलेगा.

बता दें पिंकसिटी के पांच सितारा होटल क्लार्क्ल आमेर में 19 जनवरी को रंगारंग आगाज हुआ था. फेस्ट के पहले दिन गुरुवार को ‘बॉलीवुड की ‘बुनियाद’ सेशन में फिल्म समीक्षक अजीत राय ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के विरोध को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि फिल्म का विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि शाहरुख खान मुसलमान हैं. इसके आलावा गुलजार, शशि थरुर, जावेद अख्तर, सचिन पायलट समेत कई हस्तियां शामिल हो चुकी हैं.

पहले दिन राइट टू सेक्स भीमराव अंबेडकर लाइफ टाइम्स खाकी फाइल्स जैसे प्रमुख मुद्दों पर आमिया श्रीनिवासन, शशि थरूर, शोभा डे, फिल्म समीक्षक अजीत राय, अजय पाल लांबा जैसे वक्ताओं ने अपनी बात रखी. वहीं शुक्रवार को मशहूर गीतकार गुलजार और जावेद अख्तर पहुंचे. इस दौरान साहित्यप्रेमियों ने गुलजार और अख्तर की बातें सुनी. गुलजार के सेशन में भीड़ इतनी थी कि वहां खड़े रहने की जगह नहीं थी. वहीं जावेद अख्तर और शबाना आजमी की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई.

यह भी पढ़ें...

जावेद साहब में रोमांस की हड्डी नहीं- शबाना आजमी
सेशन के दौरान बातचीत करते हुए शबाना ने कहा कि अक्सर कई लड़कियां और महिलाएं जावेद अख्तर के पीछे भागती और मेरे पास भी आती हैं. वे कहती हैं कि आपके पति इतनी रामांटिक गीत और शायरी लिखते हैं. आप तो खुशनसीब हैं कि आपको इतने रोमांटिक पति मिले. ये घर पर भी बहुत रोमांटिक होंगे. मैं उन सब महिलाओं और लड़कियों को कहती हूं कि जावेद साहब में रोमांस नाम की एक हड्डी तक नहीं है. इस पर जावेद साहब ने भी मजाकिया अंदाज में कहा कि सर्कस में काम करने वाला व्यक्ति जिस तरह वहां उल्टा लटकता है घर आकर वैसे ही उल्टा नहीं लटकता.

आज होंगे 53 सेशन
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के तीसरे दिन शनिवार को अलग-अलग विषयों पर 53 सेशन होंगे. इस दौरान देश-दुनिया के कई लेखक, साहित्यकार और कला जगत से जुड़े लोग विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. शनिवार को द एलिफेंट एंड द ड्रैगन: ए कनेक्टेड हिस्ट्री, सेवेन मून्स ऑफ़ माली अल्मेडा, एक हिंदी अनेक हिंदी और ऑन ऐजिस्म एंड ऐजिंग जैसे सेशन होंगे. जिसमें जे जे सिंह, श्याम सरन, नंदिनी नायर, अनामिका, गीतांजलि श्री, नन्द भरद्वाज, पुष्पेश पंत, कैरोल ब्लैक, निधि चावला, रेशमी चक्रबोर्ती समेत कई लोग शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: JLF 2023: जावेद अख्तर पर बोलीं शबाना आजमी, कहा- उनमें रोमांस नाम की एक हड्डी तक नहीं

    follow on google news
    follow on whatsapp