Senior Teacher Exam-2022 Paper Leak: राजस्थान में पेपर लीक का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा-2022 का एक पेपर लीक हो गया. पेपर आउट होने की सूचना मिलते ही शनिवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच पहली पारी की सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी गई है. पेपर लीक के कारण फिर परीक्षा कैंसिल होने से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है.
उदयपुर की बेकरिया थाना पुलिस ने किया ये पर्दाफाश…
उदयपुर की बेकरिया थाना पुलिस ने एक बस को नाकेबंदी के दौरान पकड़ा है जिसमें करीब 37 अभ्यर्थी और 7 पेपर सॉल्व करने वाले एक्सपर्ट थे. सभी के पास मिले पेपर का कंटेंट परीक्षा में मिले पेपर से हूबहू मिल रहा है. पकड़े गए आरोपियों में अधिकांश सिरोही और जालौर से हैं. सूत्रों की मानें तो इसका मास्टरमाइंड जोधपुर से है.
यह भी पढ़ें: पेपर लीक मामले में आरएलपी सुप्रीमो बेनीवाल ने गहलोत सरकार बोला तीखा हमला, जानिए क्या कहा
ये गैंग बस में सॉल्व कराता था पेपर?
बताया जा रहा है कि ये गैंग बस में अभ्यर्थियों को बैठाकर सुनसान स्थान पर ले जाता था और पेपर सॉल्व कराता था. ये भी संभावना जताई जा रही है कि इससे पहले हुई सेकेंड ग्रेड परीक्षा में भी इसी तरह परीक्षा दिलवाई गई है. उदयपुर पुलिस हिरासत में लिए अभ्यर्थी और सॉल्वर एक्सपर्ट से पूछताछ कर रही है. एसपी विकास शर्मा ने बताया हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ चल रही है. पुलिस शाम तक मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है.
गौरतलब है कि शनिवार को ग्रुप सी की परीक्षा थी. सुबह पहली पारी की परीक्षा राजस्थान के 1193 केंद्रों पर होनी थी. जानकारी के मुताबिक सुबह छात्र जब एग्जाम देने गए तो बताया गया कि पेपर बाजार में आ चुका है. जिसके बाद उनसे कहा गया कि अब परीक्षा नहीं होगी. पेपर लीक का अन्य विषयों की परीक्षा पर कोई असर नहीं होगा. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा 461 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. 26 दिसंबर सुबह की पारी में संस्कृत विषय की परीक्षा और दोपहर में गणित विषय की परीक्षा और 27 दिसंबर सुबह पंजाबी विषय की परीक्षा होगी.
2 Comments
Comments are closed.