Rajasthan weather report: प्रदेश में पिछले 3-4 दिन से गिरते तापमान से ठंडक बढ़ गई. ठंडी हवाओं से लोगों को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का एहसास होने लगा है. बता दें राजस्थान में पिछले दिनों से लगातार दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी गई. हिल स्टेशन मांउट आबू में तामपान 3 दिन से जीरो डिग्री है. जिससे यहां पर कारों, घरों की छत, पेड़-पौधों की पत्तियों पर ओस जमने के नजारे देखे गए.
वहीं शेखावाटी के चूरू, सीकर, झुंझुनूं जिलों में तापमान 2 डिग्री तक गिरा है। इसके अलावा बाड़मेर, बीकानेर में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. घने कोहरे का साथ चली सर्द हवाओं से रात के साथ दिन में भी लोगों की कंपकंपी छूट रही है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई, जिससे वाहन चालकों को दिन में भी फॉग लाइट का सहारा लेना पड़.
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों से ठंडी हवा चलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश में अभी तापमान और गिर सकता है जिससे शीतलहर असर रहेगा. जिससे राजस्थान के अलवर, भरतपुर, झूंझुनु, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, श्री गंगानगर में अगले 3 दिन तक कोहरे, शीतलहर और अतिशीतलहर की चेतावनी जारी की है. हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन जीरो डिग्री टेंपरेचर रहा. वहीं राज्य के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. वहीं ज्यादातर इलाकों में दोपहर तक सूरज नहीं दिखा.
यह है प्रदेश के प्रमुख स्थानों का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर का अधिकतम तापमान 22.0 और न्यूनतम 10.2 डिग्री, सीकर का अधिकतम तापमान 21.8 और न्यूनतम 4.5 डिग्री, अजमेर 23.8 और 10.3, अलवर में 18.5 और न्यूनतम 7.5 डिग्री, चूरू में अधिकतम तापमान 19.2 और न्यूनतम 6.0, हनुमानगढ़ में अधिकतम 11.3 और न्यूनतम 7.6, जैसलमेर में अधिकतम 23.9 और न्यूनतम 7.0, बिकानेर में अधिकतम 22.9 और न्यूनतम 4.6, श्रीगंगानगर में अधिकतम 11.1 और न्यूनतम 7.4 रिकॉर्ड किया गया.