Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का कहर जारी है. बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में शनिवार सुबह घना कोहरा रहा. अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई. सबसे कम न्यूनतम तापमान फलोदी में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने और राज्य में शीतलहर दर्ज होने की संभावना है. अगले 2 दिन के दौरान राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा और कोल्ड डे भी दर्ज हो सकता है.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में घना कोहरा भी देखने को मिला. सीकर के फतेहपुर में शनिवार को न्यूनतम पारा 9 डिग्री तक पहुंचा. मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार माउंट आबू राजस्थान का सबसे ठंडा इलाका रहा. वहीं, जोधपुर के फलौदी का तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
2 Comments
Comments are closed.