अपना राजस्थान

Rajasthan Weather: तापमान बढ़ा पर कई जिलों में छाया कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भले ही तापमान बढ़ रहा हो पर मंगलवार को कई जिलों में तड़के घना कोहरा छाया रहा. इससे विजिबिलिटी जीरो तक हो गई. वाहनों को फॉग लाइट जलाकर ट्रैवल करना पड़ा. प्रदेश के हनुमानगढ़, सीकार, चूरू में घना कोहरा छाया रहा. हालांकि सुबह करीब 9 बजे तक कोहरा छंट गया. […]

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भले ही तापमान बढ़ रहा हो पर मंगलवार को कई जिलों में तड़के घना कोहरा छाया रहा. इससे विजिबिलिटी जीरो तक हो गई. वाहनों को फॉग लाइट जलाकर ट्रैवल करना पड़ा. प्रदेश के हनुमानगढ़, सीकार, चूरू में घना कोहरा छाया रहा. हालांकि सुबह करीब 9 बजे तक कोहरा छंट गया. मौसम विभान ने आगामी 48 घंटे शीतलहर की चेतावनी दी है.

मौसम विभाग की मानें तो अभी तक राजस्थान में सर्दी नहीं पड़ रही है जैसी पड़ती है. बीते कुछ दिनों तक उत्तरी भारत की सर्द हवाओं के चलते ठंड बढ़ गई थी और शेखावाटी समेत आसपास के जिलों में ओस की बूंदें जमने लगीं थीं. हालांकि मौसम ने फिर करवट ले ली है और दोपहर की धूप चुभने लगी है. मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा के मुताबिक 25 दिसंबर बाद ही राजस्थान में कड़ाके की ठंड की एंट्री होगी. 

देश मे ठंड हमेशा पहाड़ों में बर्फबारी के बाद उत्तर पश्चिमी हवाएं बढ़ाती हैं, लेकिन इस बार अरब सागर से गुजरात रेगिस्तान से फतेहपुर शेखावाटी से ठंड ने दस्तक दी है. इस कारण बर्फबारी नहीं होने के बावजूद भी हवाओं मे नमी है. इस बार फतेहपुर में पारा 0 डिग्री पर पहुंचा. हर बार पहाड़ों मे बर्फबारी के बाद तापमान दिसम्बर में माइनस मे चला जाता है, लेकिन इस बार हवाओं की दिशा बदलने के कारण ठंड कम है.

यह भी पढ़ें: गांव में अचानक पहुंचकर सीएम गहलोत ने कर दी ये घोषणा! ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर, जानें

प्रदेश में कई जगह मौसम विभाग ने यलो एलर्ट जारी कर सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ व करौली जिले में अगले 48 घंटे के दौरान शीतलहर की चेतावनी दी है. सीकर में सोमवार को तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी हुई. फतेहपुर के कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम 3.7 दर्ज हुआ. प्रदेश में तेज सर्दी के लौटने से रबी की अगेती गेहूं और सरसों की फसल को ज्यादा फायदा होगा.

यह है प्रदेश के प्रमुख स्थानों का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर का अधिकतम तापमान 25.0 और न्यूनतम 9.8 डिग्री, सीकर का अधिकतम तापमान 25. 0 और न्यूनतम 5.2 डिग्री, अजमेर 28.0 और 10.1, अलवर में 24.5 और न्यूनतम 6.4 डिग्री, चूरू में अधिकतम तापमान 27.0 और न्यूनतम 4.1, हनुमानगढ़ में अधिकतम 22.6 और न्यूनतम 6.6 रिकॉर्ड किया गया.

इनपुट: हनुमानगढ़ से गुलाम नबी, फतेहपुर से राकेश गुर्जर

यह भी पढ़ें: बच्चे दिखा रहे थे मार्शल आर्ट, राहुल गांधी बोले, रुको- मैं बताता हूं एक ट्रिक

राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद परिणीति की शादी के बाद बहन प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ये खास मैसेज परिणीति की शादी में पंजाब के सीएम ने किया ऐसा धमाल कि दंग रह गए केजरीवाल सुरक्षा बल के कैंप में घुस आया 9 फीट अजगर, ऐसे किया गया रेस्क्यू जयपुर में क्राउनिंग सेरेमनी में देशभर की मॉडल्स ने बिखेरा जलवा, रैंप पर मचाई धूम परिणीति की शादी में दोस्त सानिया मिर्जा ने शरारा में ढाया कहर, फोटोज वायरल ब्लू ड्रेस में मलाइका ने जयपुर में ढाया कहर, कातिल लुक देख फैन्स हुए दीवाने परिणीति ने पोस्ट की शादी की तस्वीरें, राघव के लिए लिखा खूबसूरत मैसेज परिणीति-राघव ने सात जन्म तक साथ रहने की खाई कसमें, भव्य शादी में ऐसा था नजारा Parineeti Raghav Wedding Photo: सामने आई शादी के बाद कपल की पहली फोटो, देखें परिणीति-राघव की शादी में मची धूम, दोनों की ये खास तस्वीर आई सामने, देखें राजस्थान को मिल गई तीसरी वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट की पूरी डिटेल परिणीति-राघव की शादी में इन गानों पर झूमे बाराती, फूड मैन्यू भी रहा खास