RAS Third Topper Kiranpal Success Secret: हनुमानगढ़ (hanumangarh news) जिले के गांव इंद्रपुरा की रहने वाली किरणपाल (kiranpal) ने हनुमानगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है. किरणपाल ने आरएएस परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है. रिजल्ट आने के बाद किरण पाल के घर और गांव में खुशी का माहौल है. किरणपाल ने बताया कि वर्तमान में वह कोऑपरेटिव सहकारिता विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है और उन्होंने दूसरे प्रयास में यह मुकाम हासिल किया है.
‘राजस्थान तक’ से खास बातचीत में किरणपाल ने कहा कि रिजल्ट देखकर एक बार तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ. मैंने रीचेक किया तो कंफर्म हुआ कि मेरा ही रोल नंबर है. मुझे बहुत खुशी हुई. इसके बाद मैंने अपने मम्मी-पापा और भाई को जगाया. फिर सबने भगवान को धोक लगाई और घर में खुशी का माहौल हो गया.
नौकरी के साथ ऐसे पाई RAS परीक्षा में तीसरी रैंक
कोऑपरेटिव सहकारिता विभाग में इंस्पेक्टर की नौकरी करते हुए ही किरणपाल ने आरएएस परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की है. नौकरी के दौरान तैयारी करने की टिप्स देते हुए उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी मैथ्स के सेकंड ग्रेड टीचर हैं इसलिए पढ़ाई का माहौल तो शुरू से ही रहा है. मेरी बहन भी टीचर है. भाई भी तैयारी कर रहा है. नौकरी से पहले रिजल्ट और जॉइनिंग के बीच तैयारी के लिए समय मिल गया था. उसमें अच्छे से पढ़ाई हो गई थी. टेस्ट सीरीज देखना चालू रहा और इंटरव्यू देते रहे. इस तरह से इंटरव्यू की भी तैयारी हो गई.
लड़कियों के टाइम मैनेजमेंट का कोई जवाब नहीं
आरएएस परीक्षा की तैयारी के दौरान टाइम मैनेजमेंट पर बात करते हुए किरणपाल ने बताया कि लड़कियों का टाइम मैनेजमेंट काफी अच्छा होता है. वह घर का काम भी कर लेती हैं और पढ़ाई के लिए भी समय निकाल लेती हैं. अगर शादीशुदा हो तो अपने बच्चों को भी पाल लेती हैं. इस बार भी आरएएस के रिजल्ट में लड़कियां लड़कों से पीछे नहीं है. इसलिए मैं समाज से अपील करूंगी कि अपनी बेटियों को बढ़ चढ़के पढाओ और उन्हें जरा भी कम मत समझो.
पढ़ाई का कोई शॉर्टकट नहीं होता: किरणपाल
किरणपाल ने बताया कि पढ़ाई का कोई शॉर्टकट नहीं होता. कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता हासिल की जा सकती है. वह अब उपखंड अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना चाहती है. हालांकि अभी वह इसी मुकाम पर नहीं रुकेंगी. उन्होंने बताया कि वह अभी पढ़ाई जारी रखेंगी और यूपीएससी के एग्जाम की तैयारी करेंगी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में जमकर वायरल हो रहा ये अनोखा निमंत्रण पत्र, पूरे प्रदेश में खुशी की लहर