RPSC 2nd Grade Teacher: द्वितीय श्रेणी भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह में शामिल 46 परीक्षार्थियों को आजीवन भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने से डिबार कर दिया गया है. पेपर लीक के सरगना भूपेंद्र बिश्नोई एवं सुरेश ढाका का गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया गया है. वहीं इनकी संपतिया जप्त करवाने की भी कार्रवाई की जा रही है. एसपी विकास शर्मा ने बताया कि हाल ही में आयोजित हुई द्वितीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के संबंध में 23 दिसम्बर को नकल गिरोह के विरुद्ध दो प्रकरण दर्ज करते हुये कुल 57 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सभी को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया है.
इन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 46 परीक्षार्थियों के संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर को उनकी सूचना भिजवाते हुए उनको आजीवन भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने से डिबार किया जाने का अनुरोध किया गया. जिस पर चयन बोर्ड द्वारा उक्त समस्त 46 परीक्षार्थियो को आजीवन राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती परीक्षाओं से विवर्जित (Debar) किया गया है.
पेपर लीक सरगनाओं के विरूद्ध जारी करवाये गये गिरफ्तारी वारण्ट
प्रकरण के फरार सरगना भूपेन्द्र विश्नोई पुत्र पाबुराम सारण निवासी परावा थाना चितलवाना जिला जालोर एवं सुरेश ढाका पुत्र मांगीलाल ढाका निवासी अचलपुर थाना साचोर जिला जालोर के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वांरट जारी कर दिया गया है. दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
पेपर सरगनाओं की सम्पत्तियों को जब्त सरकार कराने की कार्यवाही शुरू
पेपर लीक में वांछित आरोपी भूपेन्द्र विश्नोई व सुरेश ढाका व उनके परिवार के स्वामित्व की जो सम्पत्तियां और जमीन इत्यादि है उन्हें अपराध धारा 12 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनो की रोकथाम) संशोधन अधिनियम 2022 के तहत संपतियों को जब्त करने की सरकार अग्रिम कार्रवाई कर रही है. इन अपराधियों की अवैध तरीकों से अर्जित अन्य संपतियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है. जिन्हें नियमानुसार जब्त किये जाने की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
2 Comments
Comments are closed.