Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन झालावाड़ के खेल संकुल से सुबह 6 बजे यात्रा शुरू हो गई है. यहां से 13 किमी का सफर तय कर यात्रा झालरापाटन विधानसभा के देवरी पाटन पहुंचेगी. यहां लंच के बाद 3 किमी का सफर तय करते हुए यात्रा कोटा जिले के रामगंज मंडी विधानसभा में प्रवेश करेगी.
मंगलवार सुबह 6 बजे से शुरू हुई राहुल गांधी की यात्रा में सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा साथ चल रहे हैं. यात्रा के दौरान झालावाड़ स्थित बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह के ऑफिस की छत पर भाजपा समर्थक यात्रा को देखने के लिए इकट्ठा थे. इस बीच राहुल गांधी की नजर जब ऊनपर पड़ी तो उन्होंने फ्लाइंग किस अभिवादन किया.


राजस्थान यूथ कांग्रेस ने किया ये ट्वीट
राजस्थान यूथ कांग्रेस ने वीडियो को ट्वीट कर लिखा- ‘नफ़रत का जवाब सिर्फ़ मोहब्बत है !! ये तस्वीर देखिये..’. अब ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
आज यात्रा का विश्राम खेल मैदान रामगंज मंडी विधानसभा के मोरूकलां मैदान दर्रा में होगा. इस बीच यात्रा के करीब 37 किमी चलना प्रस्तावित है. गौरतलब है कि पहले दिन की यात्रा सुबह करीब 6 बजे झालावाड़ के काली तलाई से शुरू हुई. 14 किलोमीटर का सफर तय कर यह यात्रा बाली बोरडा पहुंची. लंच के बाद सोमवार को यात्रा का दूसरा फेज शुरू हुआ. दोपहर बाद साढ़े 3 बजे से नाहरड़ी (झालरपाटन) से 9 किमी यात्रा तय कर शाम को चंद्रभागा चौराहा(झालरपाटन) पहुंची.
यात्रा में राहुल गांधी के साथ सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा साथ रहे. इनके अलावा राहुल के साथ यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र, कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा, विधायक दिव्या मदेरणा भी शामिल रहे और साथ-साथ कदम से कदम मिलाते हुए नजर आए.
1 Comment
Comments are closed.