Churu weather news: राजस्थान में कड़ाके की ठंड हाड़ कंपाने लगी है. दिन में सर्द हवाओं से ठिठुरन रहती है. अब दिन-रात ठंड के सितम से लोग परेशान हैं. वहीं उत्तरी दिशा से आने वाली सर्द हवाओं के कारण चुरू जिले में कड़ाके की टंड पड़ रही है. पांच दिन से कोहरे के साथ ठंड का कहर जारी है. दिन में भी लोगों को कंपकंपी छूट रही है. सोमवार को चूरू में न्यूनतम तापमाम 0 डिग्री दर्ज किया गया. जिससे कार-बाइकों, पेड़-पौधों पर ओस जम गई.
गौरतलब है कि सीजन में पहली बार दिसंबर में रात का तापमान जमाव बिंदु दर्ज किया गया. हालत यह है कि लोगों को दिन में धूप से भी राहत नहीं मिल रही. शीत लहर के साथ कोल्ड डे में चूरू प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा. घरों के बाहर बर्तनों में रखा पानी, खेतों में फसलों व पेड़ों पर ओस की बूंदे जमकर बर्फ में तब्दील हो गई. जिन खेतों में शाम को सिंचाई की गई थी, उनमें सुबह पानी जमने से चारों तरफ बर्फ जैसा नजारा दिख रहा था.
बता दें पिछले 3 दिनों से न्यूनतम तापमान कुछ राहत भरा चल रहा था. वहीं अनुकुल तापमान से सरसों में फूल व फलियां बनने शुरू हो गए हैं. फिलहाल ज्यादा ठंड से कुछ नुकसान की संभावना है. जिले में इस बार रबी फसलों की बुवाई का रकबा काफी है. अभी तक किसी प्रकार को कोई नुकसान भी नहीं हुआ. फिर भी किसान पाले से बचाव के लिए फसलों के लिए समुचित उपाय कर रहे है.