अपना राजस्थान

धौलपुर में दिखा दुर्लभ जीव सियागोस, देश के 95 प्रतिशत हिस्से से हो चुका विलुप्त

Dholpur news: धौलपुर में देश से विलुप्त हो रहा बिल्ली प्रजाति का दुर्लभ जीव एशियाटिक कैराकल (सियागोस) दिखा है. जो वन्य जीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. यह जीव दुनिया में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. बिल्ली प्रजाति का दुर्लभ जीव एशियाटिक कैराकल बेहद ही खूबसूरत और फुर्तीला होता हैं. जिसे हिंदी […]
तस्वीर: उमेश मिश्रा

Dholpur news: धौलपुर में देश से विलुप्त हो रहा बिल्ली प्रजाति का दुर्लभ जीव एशियाटिक कैराकल (सियागोस) दिखा है. जो वन्य जीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. यह जीव दुनिया में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. बिल्ली प्रजाति का दुर्लभ जीव एशियाटिक कैराकल बेहद ही खूबसूरत और फुर्तीला होता हैं. जिसे हिंदी में सियागोस कहते हैं और यह जंगल में कलाबाजी करते हुए उड़ते पक्षियों का शिकार कर अपना भोजन बना लेता है. यह झाड़ियों के बीच छिप कर अचानक पक्षियों को झपट कर शिकार बनाता है. मादा ही बच्चों के बड़े होने तक उनके साथ रहती है. केवल जनवरी से फरवरी के बीच ही नर व मादा साथ रहते हैं. सियागोस को धौलपुर के सरमथुरा उप खंड के जंगलों में देखा गया.

बता दें भारत के कच्छ के रण और रणथंभौर से कूनो तक के जंगलो में इनकी संख्या करीब सौ के आसपास ही बची है. धौलपुर जिले के सरमथुरा उप खंड में सियागोस की संख्या करीब 9 पाई गई है, जो जंगल में लगे टाइगर कैमरे में ट्रैप हुए हैं. जीव प्रेमी देश के 95 प्रतिशत हिस्से से विलुप्त हो चुके दुर्लभ जीव सियागोस के संरक्षण के लिए राजस्थान सरकार को कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. आजादी के बाद देश में चीता के बाद विलुप्त होने वाला यह दूसरा खूबसूरत वन्य जीव होगा.

गौरतलब है कि भारत में चीते के बाद विलुप्त होने वाला ये दूसरा वन्य जीव है, जिसके लिए धौलपुर से लेकर रणथम्भौर तक वन क्षेत्र इनके लिए बेहतर साबित होगा. इसके बावजूद सरकार इनकी कम होती संख्या और प्रजाति को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही हैं.

क्षेत्रीय वन अधिकारी अमर लाल मीणा ने बताया कि धौलपुर जिले के जंगलो में एक नया जानवर देखने को मिल रहा हैं. यह विलुप्त हो चुका है, यह झिरी और खुशालपुर के जंगलो में देखने को मिला है. जंगलो में टाइगर के जो कैमरे लगाए गए हैं, उनमे यह ट्रैप हो रहा है. इसे कैराकल और हिंदी में सियागोस कहते हैं. बहुत दिनों बाद देखने को मिला हैं और सभी जंगलो से विलुप्त हो चुका है.

एशियाटिक कैराकल (सियागोस) कहां-कहां हैं
भारत के कच्छ के रण और रणथंभौर से कूनो तक के जंगल, पाकिस्तान के बलूच, ईरान और तजाकिस्तान में ही बचे हैं. दुनिया से विलुप्त हो रहा एशियाटिक कैराकल (सियागोस) दुर्लभ जीव लंबे समय से जिले के सरमथुरा उप खंड के खुशालपुर और झिरी जंगलो में देखने को मिला हैं और यह जीव केवल रणथंभौर में मौजूद है. लेकिन यहां पर भी इस दुर्लभ जीव को लेकर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है.

कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद परिणीति की शादी के बाद बहन प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ये खास मैसेज परिणीति की शादी में पंजाब के सीएम ने किया ऐसा धमाल कि दंग रह गए केजरीवाल सुरक्षा बल के कैंप में घुस आया 9 फीट अजगर, ऐसे किया गया रेस्क्यू जयपुर में क्राउनिंग सेरेमनी में देशभर की मॉडल्स ने बिखेरा जलवा, रैंप पर मचाई धूम परिणीति की शादी में दोस्त सानिया मिर्जा ने शरारा में ढाया कहर, फोटोज वायरल ब्लू ड्रेस में मलाइका ने जयपुर में ढाया कहर, कातिल लुक देख फैन्स हुए दीवाने परिणीति ने पोस्ट की शादी की तस्वीरें, राघव के लिए लिखा खूबसूरत मैसेज परिणीति-राघव ने सात जन्म तक साथ रहने की खाई कसमें, भव्य शादी में ऐसा था नजारा Parineeti Raghav Wedding Photo: सामने आई शादी के बाद कपल की पहली फोटो, देखें परिणीति-राघव की शादी में मची धूम, दोनों की ये खास तस्वीर आई सामने, देखें राजस्थान को मिल गई तीसरी वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट की पूरी डिटेल परिणीति-राघव की शादी में इन गानों पर झूमे बाराती, फूड मैन्यू भी रहा खास परिणीति चोपड़ा के लिए 18 नावों में बारात लेकर निकले राघव चड्ढा