Sikar News: सीकर नगरपालिका जेईएन को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुआ ट्रैप किया गया है. एसीबी ने दो दलालों को गिरफ्तार किया है. लेकिन जेईएन फिल्मी स्टाइल में हुआ फरार हो गया. जेईएन के कमरे से एसीबी ने पांच लाख रुपए बरामद किए हैं. हाल ही में खाटू श्याम जी के इलाके में पत्नी के नाम पर जेईएन ने जमीने खरीदी है. फिलहाल निवास स्थान पर सर्च अभियान चल रहा है.
सीकर नगरपालिका में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नगरपालिका के जेईएन दिनेश कुमार चांदा को एक लाख की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. एसीबी की कार्रवाई में जेईएन के साथ दो दलाल गिरफ्तार हुए हैं. लेकिन जेईएन फरार हो गया. नगरपालिका के ठेकेदार परिवादी गोपाल पूनिया ने बीते शुक्रवार एसीबी को बताया कि नगरपालिका में कार्यों के 16 लाख रुपए के बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं और इस एवज में जेईएन डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है.
परिवादी ने शुक्रवार को जेईएन के दलाल मगन जाट को पचास हजार रुपए दिए थे और एक लाख रुपए सोमवार को देने थे लेकिन जेईएन सोमवार को नहीं आया और मंगलवार को तोरणद्वार के पास दलाल मगन जाट व पूरण को एक लाख रुपए दिए.
एसीबी में बताया कि नगरपालिका में कार्यों के 16 लाख रुपए के बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं और इस एवज में जेईएन डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है. परिवादी ने शुक्रवार को जेईएन के दलाल मगन जाट को पचास हजार रुपए दिए थे और एक लाख रुपए सोमवार को देने थे लेकिन जेईएन सोमवार को नहीं आया और मंगलवार को तोरणद्वार के पास दलाल मगन जाट व पूरण को एक लाख रुपए दिए. उस दौरान जेईएन भी आसपास ही था लेकिन भनक लगते ही फरार हुआ. जेईएन चांदा गाड़ी लेकर फरार हुआ तो रास्ते में दो गाड़ी के टक्कर मारी जिससे उसकी गाड़ी को भी नुकसान हुआ.