राजस्थान: 2 जुड़वा बहनों ने मां-बाप के ट्रांसफर के लिए PM मोदी को लिखी चिट्टी, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
twin sisters wrote a letter to PM Modi: पीएम मोदी को लिखा गया दो जुड़वा बहनों का पत्र वायरल हो गया है.
ADVERTISEMENT
twin sisters wrote a letter to PM Modi: राजस्थान के दौसा जिले का एक भावुक कर देने वाला लेटर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह लेटर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखा गया है जिसे दो जुड़वा बहनों ने लिखा है. दोनों की आयु 12 साल है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने माता-पिता का स्थानांतरण जयपुर करवाने की मांग की है.
दोनों जुड़वा बहनों का नाम अर्चित और अर्चना है. उन्होंने पत्र में बताया है कि उनके माता-पिता नौकरी की वजह से उनसे दूर रहते हैं और उन्हें उनकी बहुत याद आती है. इसलिए दोनों बहनों ने पीएम मोदी से उनका ट्रांसफर जयपुर करवाने की अपील की है. इस लेटर में उन्होंने अपने पापा-मम्मी, घर और दोनों बहनों का स्कैच भी उकेरा है. उनका यह भावुक लेटर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
दिल जीत लेगा ये भावुक पत्र
दोनों जुड़वा बहनों ने पत्र में लिखा, "हमारे पिताजी चौहटन में सहायक लेखाधिकारी हैं और हमारी माताजी बालोतरा में टीचर हैं. हम दोनों बहनें अपने चाचा-चाची के साथ रहती हैं. हम दोनों बहनों को अपने माता-पिता की बहुत याद आती है. उनके बिना हमारा पढ़ाई करने का मन भी नहीं करता. हम दोनों चाहते हैं कि हमारे माता-पिता का स्थानांतरण जयपुर हो जाए. हम भी जयपुर अपने माता-पिता के साथ रहना चाहते हैं और वहां पढ़ाई करना चाहते हैं."
पत्र में उन्होंने आगे लिखा, "आपके कई अभियान जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सुकन्या समृद्धि योजना आदि सुने और देखे हैं. हमें उनसे बहुत प्रेरणा मिली है. हम भी हमारे माता-पिता के साथ रहना चाहते हैं और उनका नाम रोशन करना चाहते हैं. कृपया आप हमारे माता-पिता का स्थानांतरण जगतपुरा जयपुर कर दीजिए. हम आपके अत्यंत आभारी रहेंगे."
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT