राजस्थान में भारी बारिश से 25 ट्रेनें हुईं प्रभावित, यात्रा शुरू करने से पहले पढ़ लें ये पूरी खबर

Himanshu Sharma

ADVERTISEMENT

फाइल फोटो: इंडिया टुडे.
फाइल फोटो: इंडिया टुडे.
social share
google news

राजस्थान में इस बार मानसून काफी मेहरबान है. प्रदेश के कई हिस्सों से भारी बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त करने के साथ ही सड़क मार्ग, रेल मार्ग को प्रभावित किया है. कई पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है जिससे गांव शहरों से कट गए हैं. इस बारिश से रेल यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है. 

राजस्थान (rajasthan news) से चलने वाली और यहां गुजरने वाली करीब 25 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इनमें 21 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. वहीं 4 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. रेल अधिकारियों का कहना है कि घर से निकलने से पहले ट्रेन के बारे में जानकारी लेकर ही निकलें नहीं तो परेशानी में फंस जाएंगे.

उत्तर पश्चिम रेलवे (indian railway) की जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गुजरात के वड़ोदरा मंडल में लगातार तेज बारिश हो रही है. ऐसे में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी भी बहने लगी है. कोई हादसा न हो जाए इस बात की आशंका से रेलवे ने 21 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है. वहीं चार ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के अलावा अन्य जोन की ट्रेनों में भी आंशिक बदलाव किया गया है.  यात्री रेलवे के 139 नंबर और मोबाइल एप की मदद से ट्रेन के बारे में जानकारी ले सकते हैं. 

यहां क्लिक करके पढ़ें आज का मौसम का अपडेट 

ADVERTISEMENT

ये ट्रेनें इन तारीखों पर रहेंगी रद्द

गाड़ी संख्या ट्रेन का नाम इस दिन रहेगी कैंसिल
22949 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिला 28 अगस्त
22950 दिल्ली सराय रोहिला-बांद्रा टर्मिनस 29 अगस्त
19575 ओखा-नाथद्वारा 28 अगस्त
19576 नाथद्वारा-ओखा 29 अगस्त
12980 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस 28 अगस्त
12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस 28 अगस्त
0471 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस 28 अगस्त


ये ट्रेनें आंशिक रूप से रहेंगी रद्द

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम प्रस्थान की तारीख इन स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द
12215 दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस 27 अगस्त गोधरा-बान्द्रा टर्मिनस के बीच रद्द
14701 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस 27 अगस्त अजमेर-बांद्रा टर्मिनस के बीच रद्द
12216 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिला 28 अगस्त बांद्रा टर्मिनस-वड़ोदरा टर्मिनस के बीच रद्द
12489 बीकानेर-दादर रेलसेवा 27 अगस्त

अहमदाबाद-दादर के बीच रद्द रहेगी. 

12490 दादर-बीकानेर 8 अगस्त दादर-अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी. 

इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलावा

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम प्रस्थान की तारीख बदला हुआ मार्ग
09627 अजमेर-सोलापुर स्पेशल रेलसेवा 28 अगस्त नागदा-उज्जैन-भोपाल-इटारसी-खंडवा-भुसावल-जलगांव-मनमांड-दौंड़ होकर जाएगी.
07054 लालगढ़-काचीगुड़ा स्पेशल 27 अगस्त स्वरूपगंज-मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-खंडवा-भुसावल-अकोला से होकर जाएगी.. 
16588 बीकानेर-यशवन्तपुर 27 अगस्त मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-भुसावल-पुणे  होकर जाएगी. 
16533 जोधपुर-बेंगलुरु रेलसेवा  27 अगस्त वाया मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-भुसावल-दौंड होकर जाएगी. 
20476 पुणे-बीकानेर 27 अगस्त वाया वसई रोड-भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर जाएगी.
20484 दादर-भगत की कोठी रेलसेवा 27 अगस्त वाया भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर जाएगी. 
14702 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा 27 अगस्त वाया भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर जाएगी. 

यह भी पढ़ें :

उदयपुर से आगरा महज 9 घंटे में पहुंचाएगी ये वंदेभारत एक्सप्रेस Train, टिकट बुकिंग शुरू
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT