राजस्थान से बद्रीनाथ की यात्रा पर गए 90 यात्री फंसे, हाइवे पर गिर रही चट्टानें, वाहनों का जाम लगा
Rajasthan: उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर गए मेवाड़ के करीब 90 से ज्यादा यात्री भूस्खलन होने के कारण फंसे होने का मामला सामने आया है. दरअसल गुरुवार को बद्रीनाथ रोड के जोशीमठ के नीचे एक हादसा सामने आया है. जहां बड़ा पहाड़ धमाके के साथ अचानक नीचे गिर गया. जिसके कारण रास्ता पूरी […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan: उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर गए मेवाड़ के करीब 90 से ज्यादा यात्री भूस्खलन होने के कारण फंसे होने का मामला सामने आया है. दरअसल गुरुवार को बद्रीनाथ रोड के जोशीमठ के नीचे एक हादसा सामने आया है. जहां बड़ा पहाड़ धमाके के साथ अचानक नीचे गिर गया. जिसके कारण रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया ऐसे में हाईवे पर लंबा चौड़ा वाहनों का जाम लग गया.
हालांकि गनीमत रही कि प्रशासन द्वारा रास्ता बंद कराने के कारण कोई हादसा नहीं हुआ. लेकिन मेवाड़ के अलग-अलग जिलों से गए कई यात्री फिलहाल रास्ते में फंसे हुए हैं. उदयपुर के साई ट्यूरिज्म के संयोजक चंद्रशेखर गहलोत ने बताया कि फिलहाल रास्ता जाम होने के कारण बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं.
आपको बता दें कि उत्तराखंड में बीते कई दिनों से खूब बारिश और बर्फबारी हुई लेकिन अब वह थम गई, लेकिन चार धाम यात्रा मार्गों पर यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है. जहां एक बार फिर केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का मार्ग बंद होने से यात्रा में रूकावट आ गई है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने भूस्खलने के चलते हाईवे बंद करवा दिए हैं और वाहनों को जगह-जगह पड़ावों पर रोक दिया है. गुरुवार को हेलंग के पास एक चट्टान से मलबा आने का वीडियो सामने आया. लगातार इस चट्टान का मलबा हाइवे पर गिरता रहा, दोपहर तीन बजे अचानक चट्टान से भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया जिसके बाद प्रशासन को हाईवे बंद करवाना पड़ा.
भरतपुर: बकरी चराने जंगल में गए थे 2 दोस्त, गर्मी लगी पानी में साथ कूदे, फिर हुई हैरान कर देने वाली घटना
ADVERTISEMENT