पेरेंट्स ने छोड़ा, मौसी ने पाला, लोगों के ताने सहे; अब मिस राजस्थान की टॉप फाइनलिस्ट में बनाई जगह
Miss Rajasthan 2023 Finalist: हरियाणा के रेवाड़ी में छोटे से गांव औलांत में रहने वाली नीरज यादव ने मिस राजस्थान 2023 की टॉप 28 फाइनलिस्ट में जगह बनाई है. यहां तक का उनका सफर बहुत ही स्ट्रगल भरा रहा है. मां-बाप ने उनके जन्म लेते ही छोड़ दिया. वह अपने नाना कैप्टन देशराज सिंह और […]
ADVERTISEMENT
Miss Rajasthan 2023 Finalist: हरियाणा के रेवाड़ी में छोटे से गांव औलांत में रहने वाली नीरज यादव ने मिस राजस्थान 2023 की टॉप 28 फाइनलिस्ट में जगह बनाई है. यहां तक का उनका सफर बहुत ही स्ट्रगल भरा रहा है. मां-बाप ने उनके जन्म लेते ही छोड़ दिया. वह अपने नाना कैप्टन देशराज सिंह और मौसी पूजा यादव के घर ही पली-बढ़ी. उन्होंने अपनी जिंदगी में तमाम ताने सुने. लेकिन इसके बावजूद हिम्मत नहीं हारी और मॉडलिंग की दुनिया में एक मुकाम हासिल किया.
टॉप 28 में जगह बनाने वाली नीरज यादव ने अपने स्ट्रगल की कहानी ‘राजस्थान तक’ से विशेष बातचीत में साझा की है. उन्होंने अपने बचपन के बारे में बात करते हुए बताया- जब मौसी मुझे लेकर आई उस टाइम मैं बहुत छोटी थी. उस समय क्या हुआ ये मुझे नहीं पता. लेकिन यह तो फैक्ट है कि अगर में बेटा होती तो मेरे पैरेंट्स मुझे अपने से कभी अलग नहीं करते.
नीरज ने बताया- मेरी मौसी को लगता होगा कि मेरी वहां सही परवरिश नहीं हो रही है तो वह मुझे लेकर मेरे नाना के घर चली गई थीं. उस समय उनकी शादी नहीं हुई थी. जब मौसी की शादी हुई तो फिर मैं उनके पास आ गई.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
पेरेंट्स से मेरा कोई लगाव नहीं
अपने पेरेंट्स के बारे में नीरज ने कहा कि उनसे मेरी बातचीत नहीं होती है. कभी-कभार मौसी को जब फोन करते हैं तो बातचीत होती है. पेरेंट्स और बच्चों के बीच जो प्यार होता है वो हमारे बीच नहीं है. मेरा भी उनके साथ कोई लगाव नहीं है. मॉडलिंग के बारे में कभी घरवालों से कोई बात नहीं हुई और ना ही उन्होंने कभी पूछा.
ADVERTISEMENT
मौसी का भरोसा जीतने में काफी टाइम लगा
मॉडलिंग की दुनिया में देरी से आने के सवाल पर नीरज ने बताया- मैंने 2 साल पहले ही मॉडलिंग शुरू की है. मुझे इस फील्ड में आने में काफी टाइम लग गया क्योंकि मुझे मौसी का भरोसा जीतना था. मैं नहीं चाहती थी कि मैं उनके सपोर्ट के बिना आगे बढ़ूं. क्योंकि उन्होंने मेरे लिए बहुत किया है. वह अकेले मुझे सपोर्ट नहीं कर सकती थी क्योंकि अगर इस इंडस्ट्री में मेरे साथ कुछ भी गलत होता तो उन्हें मेरे मम्मी-पापा को जवाब देना पड़ता. जब मौसी को लगा कि यह लड़की नहीं मानेगी यह उसका सपना है तो वह फाइनली मान गईं.
ADVERTISEMENT
‘मेरे भाई ने कहा- अब रुकना मत’
मिस राजस्थान के टॉप फाइनलिस्ट में चुने जाने पर नीरज ने कहा- मेरी मौसी और उसका लड़का बहुत खुश हुआ. मेरे रियल ब्रदर ने भी इस उपलब्धि पर मुझे मेसेज भेजकर बधाई दी. उसने कहा कि अब रुकना मत, अगर अब रुक जाएगी तो गड़बड़ हो जाएगी. यह बात मुझे बहुत ताकत देती है.
लोग मौसी को बोलते थे कि दूसरे का खून लेकर आ गई: नीरज
अब मैं 22 की हो गई हूं. मेरी अब तक की जर्नी आसान नहीं रही है. बहुत तारे ताने सुने हैं. लोग मौसी को बोलते थे कि दूसरे का खून लेकर आ गई है. मौसी का बहुत स्ट्रगल रहा है. गांव में उनका ससुराल रहा है और वहां किसी और के बच्चे को लेकर आना बहुत बड़ी बात है. मैं अपने मौसाजी का भी बहुत धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे स्वीकार किया.
‘मेरे सपनों को पूरा करने के लिए मौसी ने दोबारा शुरू की थी पढ़ाई’
अपनी मौसी पूजा यादव के स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए नीरज ने बताया, “जब मैं छठी कक्षा में थी तो मेरी मौसी ने अपनी स्टडी दोबारा शुरू की थी. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मुझे फाइनेंशली सपोर्ट करके मेरे सपनों को पूरा कर सके. उन्होंने पहले बीएड करने स्कूल में पढ़ाया और अब वह नेट क्लियर करके एजुकेशन कॉलेज में पढ़ा रही हैं. आज वो मेरे गांव में सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी हैं.”
नीरज ने भावुक होते हुए बताया कि अपने बच्चे के लिए तो सब करते हैं. किसी और के बच्चे के लिए अगर आप अपने कंफर्ट जॉन से बाहर आते हैं तो यह बहुत बड़ी बात है.
ऐसा रहा अब तक का सफर
नीरज ने जयपुर की आईआईएस यूनिवर्सिटी से बीएससी करने के बाद अलवर के राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय से फिजिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. वह साल 2020 में हुए Miss Teen Icon india प्रतियोगिता की विनर रहीं. उसी साल India’s Miss TGPC (Season-9 ) की फाइनलिस्ट में भी उन्होंने जगह बनाई. अब Miss Rajasthan 2023 की टॉप 28 फाइनलिस्ट में जगह बनाकर नीरज ने नया मुकाम हासिल किया है.
इंडिया को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट करने का है सपना
नीरज का मुख्य फोकस मॉडलिंग पर न होकर ब्यूटी पेजेंट पर है. उनका सपना है कि वह इंडिया को इंटरनेशल लेवल पर रिप्रेजेंट करें.
यह भी पढ़ें: उदयपुर के बाद अब जयपुर के इस मंदिर में छोटे कपड़ों में जाने पर लगी रोक
ADVERTISEMENT