झालावाड़ में ACB की सबसे बड़ी कार्रवाई, अधिकारी पति-पत्नी के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति मिली

Firoz Khan

ADVERTISEMENT

झालावाड़ में ACB की सबसे बड़ी कार्रवाई:, अधिकारी पति-पत्नी के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति मिली
झालावाड़ में ACB की सबसे बड़ी कार्रवाई:, अधिकारी पति-पत्नी के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति मिली
social share
google news

Jhalawar: झालावाड़ जिले में शुक्रवार को एसीबी ने 2 कर्मचारियों के दफ्तर और घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है. एसीबी ने कार्रवाई करते हुए सहकारी समिति के उप रजिस्ट्रार राय सिंह मोजावत और उनकी पत्नी झालरापाटन तहसीलदार अस्मिता सिंह के कार्यालय एवं निवास स्थान पर यह बड़ी कार्रवाई की है.

एसीबी के पास दोनों अधिकारियों के विरूद्ध आय से अधिक सम्पति होने के मामले आए थे. जिसके बाद एसीबी ने अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. एसीबी लगातार रिकॉर्ड, दस्तावेज को खंगाल रही है. एसीबी के पुलिस महानिदेशक ने राजस्थान में 11 जगहों पर जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई की है.

कई ठिकानों पर एसीबी ने की छापेमारी

एसीबी ने कार्रवाई करते हुए इनके ठिकानों से लाखों की नगदी व करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए हैं, साथ ही लॉकर को खंगाला जा रहा है. झालावाड़ जिले में अब तक की यह एसीबी की सबसे बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है. रायसिंह मोजावत उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति झालावाड़ एवं पत्नी अस्मिता सिंह तहसीलदार झालरापाटन के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले सामने आने के बाद यह कार्रवाई हुई है.

ADVERTISEMENT

करोड़ों रुपए के संपत्ति की जानकारी

इस मामले में जयपुर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर राजस्थान में 11 जगह एसीबी ने एक साथ दबिश दी और कई चौंकाने वाले खुलासे किए. प्रारंभिक आकलन के हिसाब से सर्वे में अभी तक जो दस्तावेज सामने आए हैं वो करोड़ों रु के सामने आए हैं और लॉकरों को खोलना बाकी है.

कई जिलों में छापेमारी

जयपुर, कोटा, बूंदी, बारां, उदयपुर, झालावाड़ जिले की विभिन्न 11 टीमों ने झालावाड़, जयपुर और उदयपुर में स्थिति कई ठिकानों पर कार्रवाई की है, इस कार्रवाई के बाद जो दस्तावेज सामने आए हैं, उनमें 6 प्लॉट, जयपुर-झालावाड़-उदयपुर में 3 मकान, झालावाड़ में फार्म हाउस और कोटा में अमझर पैलेस, कुंभलगढ़ में 6.25 बीघा जमीन, परिजनों और रिश्तेदारों के नाम कई बेनामी संम्पतियां के साथ 44 हजार नगद, 315 ग्राम सोना, बैंक में 12 लाख रुपए व 2 लोकर भी मिले हैं, जिनका खुलासा बाकी है.

ADVERTISEMENT

आय से अधिक संपत्ति का मामला

सभी जगह अभी तक सर्च अभियान जारी है और भी कई चौंकाने वाले खुलासा होने की संभावना है. कई बेनामी संपत्तियां और करोड़ों रुपए के दस्तावेज भी मिलने की उम्मीद बताई जा रही है. सारा मामला आय से अधिक संपत्ति का बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

जालोर: 48 वर्ष के पटवारी ने महिला SDM को मैसेज भेजा, लिखा- मैम आप सुंदर हो, प्यार हो गया, केस दर्ज

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT