भारत आने के बाद अब अंजू ने पति से मांगा तलाक, अरविंद ने दिया ऐसा रिएक्शन कि कोर्ट पहुंचा मामला

Anju Nasrullah love story: अंजू उर्फ फातिमा भारत आने के बाद बच्चों के साथ छुट्टियां बिता रही है. वहीं, अंजू ने अब पति अरविंद से तलाक मांग लिया है. लेकिन अरविंद ने तलाक के दस्तावेजों पर साइन करने से मना कर दिया है. ऐसे में अब न्यायालय पर सबकी निगाहें टिकी हुई है कि न्यायालय […]

पाकिस्तान से लौटी अंजू ने बताया अपना फ्यूचर प्लान, अब इस देश में रहने का है प्लान
पाकिस्तान से लौटी अंजू ने बताया अपना फ्यूचर प्लान, अब इस देश में रहने का है प्लान
social share
google news

Anju Nasrullah love story: अंजू उर्फ फातिमा भारत आने के बाद बच्चों के साथ छुट्टियां बिता रही है. वहीं, अंजू ने अब पति अरविंद से तलाक मांग लिया है. लेकिन अरविंद ने तलाक के दस्तावेजों पर साइन करने से मना कर दिया है. ऐसे में अब न्यायालय पर सबकी निगाहें टिकी हुई है कि न्यायालय का क्या फैसला आता है? दूसरी तरफ इस बात को लेकर पाकिस्तान में बैठे अंजू के पति नसरुल्ला भी परेशान है. साथ ही नसरुल्लाह के भारत आने की तैयारी है.

बता दें कि भिवाड़ी के रहने वाली अंजू अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी नसरुल्ला के पास पाकिस्तान पहुंची. जिसके बाद वो सुर्खियों में आई. उसके बाद लगातार भारत-पाकिस्तान में चर्चा में बनी हुई हैं. पाकिस्तान में उन्होंने नसरुल्ला से निकाह किया और अपना धर्म परिवर्तन किया.

5 महीने तक पाक में रहने के बाट लौटी देश

करीब 5 माह तक अंजू पाकिस्तान में रही. उसके बाद अंजू ने कहा कि वो अपने बच्चों के लिए भारत आना चाहती है और भारत लौट कर आई. भारत आने के बाद शुरुआत में वो मीडिया से बचती हुई दिखाई दी. लेकिन बाद में खुलकर सामने आई और मीडिया के सभी सवालों के जवाब दिए. अंजू ने अपने बच्चों से मुलाकात की बच्चों से मिलने के बाद अंजू खुश नजर आई. अंजू के दोनों बच्चे अब उसके पास हैं.

भारत आने की तैयारी कर रहा है नसरुल्ला

नसरुल्ला ने बताया कि वो भारत आने की तैयारी कर रहा है. 2 महीने में वो भारत आएगा. इसके लिए एक-दो दिन में वो दूतावास में अप्लाई करेगा. सोशल मीडिया पर चल रहे एक झूठ से पर्दा हटाते हुए नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू प्रेग्नेंट नहीं है. अगर वो प्रेग्नेंट होती तो वो पाकिस्तान से अंजू को नहीं भेजते. यह सब झूठी खबरें हैं. नसरुल्लाह ने कहा कि वो परेशान है. उसको हमेशा अंजू की फिक्र रहती है. क्योंकि वो हिंदुस्तान में अकेली पड़ गई है और कई तरह की परेशानियां उनके सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें...

रेगिस्तान से आने वाली इन 3 बेटियों ने किया ऐसा काम, मुख्यमंत्री ने भी कर दी तारीफ

    follow on google news