छेडछाड़ करने वाले मनचले लड़कों को अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी! सीएम गहलोत ने दिया बड़ा बयान

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Govt jobs difficult for boys who molest girls: अब छेड़छाड़ करने वाले लड़कों को सरकारी नौकरी (Jobs) मिलना मुश्किल हो जाएगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok gehlot) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मनचले लड़के पूरा माहौल खराब करते हैं. हमने डीजी पुलिस, चीफ सेक्रेटरी को कहा कि इन मनचलों का इलाज करों. बहन-बेटियों से ऐसे मनचले लड़के छेड़छाड़ करते हैं. इनका इलाज जरूरी है.

गहलोत ने शनिवार 5 अगस्त को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में शहरी और ग्रामीण ओलिंपिक का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि अब इन लोगों के नाम राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), कर्मचारी चयन बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करा रही संस्थाओं को भी भेजे जाएंगे.

सीएम (CM) ने बहन-बेटियों के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर कहा कि मनचलों के नाम राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को भेजेंगे. ये जो रेप और अत्याचार हो रहा है. इसे हम सबको मिलकर ठीक करना होगा. साथ ही बढ़ते सुसाइड के मामलों पर बोलते हुए गहलोत ने कहा कि कुछ बच्चे खुदकुशी कर रहे हैं. कुछ बच्चे एक-दूसरे को मार रहे हैं. ये घटनाएं तभी रुक सकती हैं, जब मां-बाप का दिल बड़ा हो.

गहलोत ने कहा कि अगर किसी का लव अफेयर है तो मां-बाप को चाहिए कि समझाएं और उन्हें शादी करने की छूट दें. साथ ही गहलोत ने कहा कि केंद्र मणिपुर की घटना को दबा रहा है. वहां 100 से ज्यादा रेप की घटनाएं हो चुकी हैं. 4 हजार से ज्यादा एफआईआर दर्ज हो चुकी है. राजस्थान की मणिपुर से तुलना करके बदनाम करने की कोशिश हो रही है.

यह भी पढ़ेंः गहलोत के अंगूठे की चोट पर बयानबाजी तेज! मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर कसा तंज तो राठौड़ ने ऐसे दिया जवाब

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT