भीलवाड़ा: PM मोदी के ‘मन की बात’ का फैन निकला दूल्हा, शादी रोक पूरे परिवार के साथ बैठ गया सुनने

Pramod Tiwari

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Bhilwara:भीलवाड़ा में एक दूल्‍हे ने शादी से पहले वैवाहिक कार्यक्रम के बीच एक मांग रख सभी को चौंका दिया. दूल्‍हे ने शादी की सभी रस्मों से पहले प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनने की शर्त रख दी, फिर क्या इसके बाद तुंरत एलईडी की व्‍यवस्‍था की गई और दूल्‍हे व दुल्‍हन सहित सभी रिश्‍तेदारों ने पीएम के मन की बात को सुना और फिर संपन्न हुई शादी की सभी रस्में.

भीलवाड़ा के एक निजी रिसॉर्ट में पोरवाल परिवार का वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान दूल्‍हे रिषभ ने शादी की रस्‍मों के बीच यह शर्त रख दी कि सभी रस्‍में बाद में निभाएंगे पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मन की बात सुनना है, इसके बाद क्‍या था आनन-फानन में एलईडी की व्‍यवस्‍था की गई और बाद में शादी में आए सभी परिवारजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना.

दूल्हे ने रस्मे रोककर सुनी मन की बात

दूल्‍हे रिषभ ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी का मार्गदर्शन हमें हमेशा प्रेरणा देता है. इस 100वें एपिसोड से भी प्रेरणा मिली. रविवार को मेरी शादी की हल्दी की रस्म से पहले मैं मन की बात देखना चाहता था, जिसे मैंने रस्मे रोककर देखा.

ADVERTISEMENT

अब तक नहीं किए एक भी एपिसोड मिस

दूल्हे ने बताया कि मैंने मन की बात के सभी 99 एपिसोड में से कोई मिस नहीं किया. क्योंकी मोदी से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है. इसलिए मैं शादी की रस्मों के बीच भी 100वें एपिसोड को मिस नहीं करना चाहता था. इसलिए सभी परिवारजनों के साथ मन की बात को सुना. इससे मेरे साथ मेरे परिजन और दुल्हन अंजलि भी खूब खुश है.

ADVERTISEMENT

Rajasthan: अपना वादा पूरा करने फिर राजस्थान आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी! तैयारियों में जुटी बीजेपी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT