पायलट अब बनेंगे मेजर! विधानसभा चुनाव से पहले इस परीक्षा से गुजरे
Sachin Pilot Gave Exam To Become Major: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) विधानसभा चुनाव से पहले मेजर बनने के लिए तैयार हैं. प्रमोशन के बाद उन्हें कैप्टन से मेजर रैंक पर प्रमोट किया जाएगा. पायलट ने सोमवार को प्रमोशन के लिए एग्जाम दिया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ […]
ADVERTISEMENT
Sachin Pilot Gave Exam To Become Major: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) विधानसभा चुनाव से पहले मेजर बनने के लिए तैयार हैं. प्रमोशन के बाद उन्हें कैप्टन से मेजर रैंक पर प्रमोट किया जाएगा. पायलट ने सोमवार को प्रमोशन के लिए एग्जाम दिया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है.
गौरतलब है कि वर्तमान में सचिन पायलट टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन हैं. दिल्ली में सोमवार को वह कैंटोनमेंट हेड क्वार्टर में पार्ट B प्रमोशन एग्जाम देने पहुंचे. यहां से सेना की वर्दी पहने पायलट की तस्वीरें भी सामने आईं जो जमकर वायरल हो रही हैं.
एग्जाम के लिए छोड़ी खड़गे की सभा
सचिन पायलट प्रमोशन का एग्जाम देने के लिए सोमवार को दिल्ली में थे. वहीं दूसरी तरफ उसी दिन राजस्थान के बारां में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा थी. उन्होंने ईआरसीपी पर कांग्रेस के लॉन्चिंग अभियान को लेकर बारां में सभा की थी. सचिन पायलट यह एग्जाम देने के चलते खड़गे की सभा में भी शामिल नहीं हो पाए.
सचिन के नए अवतार के मुरीद हुए प्रशंसक
प्रमोशन के लिए एग्जाम देने पहुंचे पायलट ने अपने सैन्य साथियों के साथ सेना की वर्दी में फोटो खिंचवाई. सेना की वर्दी में पायलट के इस नए अवतार को उनके प्रशंसक जमकर शेयर कर रहे हैं. चुनाव से पहले पायलट को इस अंदाज में देखकर राजनीतिक जानकार भी दांवपेंच को समझने की कोशिश कर रहे हैं और इस बात के सियासी मायने निकाल रहे हैं.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
पायलट ने 2012 में जॉइन की थी टेरिटोरियल आर्मी
गौरतलब है कि सचिन पायलट ने साल 2012 में टेरिटोरियल आर्मी जॉइन की थी. इस दौरान वह यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री थे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री रहते हुए लेफ्टिनेंट के तौर पर आर्मी जॉइन की थी. वह हर साल आर्मी में सेवा के लिए कुछ समय निकालते हैं. अब प्रमोशन एग्जाम क्लियर करने के बाद वह जल्द मेजर के अंदाज में नजर आ सकते हैं.
ADVERTISEMENT