Actor शाहरुख के फैन ने की आठवीं शादी, 12 बच्चों के पिता को अब जाकर मिला सच्चा प्यार
Rajasthan के डीडवाना के रहने वाले अब्दुल जब्बार रंगरेज इस समय काफी चर्चा में हैं. चर्चा इसलिए कि 36 साल की उम्र में 8वीं शादी की है. उनका कहना है कि अब जाकर उन्हें सच्चा प्यार मिला है.
ADVERTISEMENT
कहते हैं कुछ लोग बीमारियां तो कुछ जिम्मेदारियां बढ़ने से बुजुर्ग हो जाते हैं. पर डीडवाना में एक शख्स की कहानी कुछ और ही है. कभी जवानी में खुद को अंगूर समझने वाले 63 साल के अब्दुल जब्बार रंगरेज अब किसमिस बेच रहे हैं. बढ़ती उम्र पर जवां दिल और शाहरुख खान वाली स्टाइल का रंग ऐसा कि बाजार के रंगरूटों को भी आइना दिखा दें. मुस्कुराते हुए चेहरे पर हंसी तब आ आती है जब उनकी 8वीं पत्नी का फोन आता है.
12 बच्चों के पिता रंगरेज से पत्नी से दूर रहने का दर्द सहा नहीं जा रहा. वे उनका बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये बात बताते हुए उनकी खुशी चेहरे पर तैरने लगती है. वे कहते हैं… अब जाकर सच्चा प्यार मिला है. उनकी 8वीं पत्नी ने इस उम्र में प्यार की ऐसी मिठास घोली है कि वे किसमिस बेच रहे हैं.
कंधे को छूने की कोशिश में उनके डाई किए हुए बाल, शर्ट पर शाहरूख खान टाइप ‘मोहब्बते फिल्म’ वाला स्वेटर, स्टाइल ऐसी कि 18-22 साल तक के जवानों का भी कॉन्फिडेंस डोल जाए…और तो और प्यार को लेकर तर्क ऐसे कि फिल्मी कहानी भी झूठी लगने लगे.
डीडवाना के रहने वाले अब्दुल ने बताया कि पहली शादी साले से विवाद के चलते टूट गई. दूसरी शादी के 25 साल बाद पत्नी चल बसी. तीसरी शादी के बाद पत्नी पैसे लेकर रफूचक्कर हो गई और चौथी तो मकान पर कब्जा करके बैठ गई. राजस्थान और एमपी में शादी की पर प्यार तो मुंबई से मिला. फिलहाल उनकी पत्नी मायके गई है. वे उनकी यादों में खोए रहते हैं.
यह भी पढ़ें...
इस उम्र में भी प्यार पर तर्क देते हुए गुनगुनाने लग जाते हैं… प्यार करने वाले कभी डरते नहीं…जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं.
यहां क्लिक करके Video में देखिए अब्दुल जब्बार रंगरेज का पूरा इंटरव्यू…
ADVERTISEMENT