बारां कलेक्टर को सरकार ने क्यों दे दिया Extra power? वायरल हो रहा ऑर्डर

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

'कई वकील जो लिखकर ले जाते हैं वही जजमेंट आता है', CM गहलोत ने न्यायपालिका पर लगाए गंभीर आरोप
'कई वकील जो लिखकर ले जाते हैं वही जजमेंट आता है', CM गहलोत ने न्यायपालिका पर लगाए गंभीर आरोप
social share
google news

Bara DM can arrest anyone after govt. order: राजस्थान (rajasthan news) सरकार ने बारां (baran) कलेक्टर को एक विशेष अधिकार दिया है. जिसके चलते वह विशेष धारा के तहत किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकते हैं. इस बयान के सामने के बाद चर्चाएं भी तेज हो गई.

इस आदेश के विरोध में नरेश मीणा ने एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘प्रमोद जैन भाया मुझे चुनाव लड़ने से रोकने के लिए ऐसे षड्यंत्र रचने से क्या होगा! तु मुझे आतंकवादी घोषित करवा कर एनकाउंटर करवा दे ये ही एक ऊपाय है तेरे पास!’

क्या है आदेश?

इस आदेश के मुताबिक बारां डीएम को शक्तियां प्रदान की गई है. अगर किसी भी व्यक्ति जो समूह के नेता के रूप में या नेतृत्वकर्ता के रूप में सामाजिक माहौल खराब करता है तो वह इस धारा के तहत उस पर स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाही कर सकते है. अब इस आदेश को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रिया भी आ रही है.

क्या है नरेश मीणा का मामला?

बारां के कांग्रेस नेता नरेश मीणा करीब 5 दिन तक जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा किया था. अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने रिहाई के आदेश दिए. जेल में रहने के दौरान मीणा के समर्थक सड़कों पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करते रहे. वहीं, नरेश मीणा के इस प्रकरण के बाद खान मंत्री प्रमोद जैन भाया पर भी आरोप लगे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT