राजस्थान में दुल्हन की तरह सजाकर की जाती है गधों की पूजा, देखने के लिए जुटती है भारी भीड़

Pramod Tiwari

ADVERTISEMENT

राजस्थान में दुल्हन की तरह सजाकर की जाती है गधों की पूजा, देखने के लिए जुटती है भारी भीड़
राजस्थान में दुल्हन की तरह सजाकर की जाती है गधों की पूजा, देखने के लिए जुटती है भारी भीड़
social share
google news

Worship of donkeys in Rajasthan: राजस्थान (rajasthan news) अपनी संस्कृति और परंपराओं को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां आज भी ऐसी कई रस्में हैं जिन्हें देखकर लोग अचंभित हो जाते हैं. ऐसी ही एक परंपरा है, जिसमें दिवाली के बाद गधों की पूजा कर उन्हें दौड़ाया जाता है. खास बात ये है कि इससे पहले गधों को दुल्हन की तरह सजाया जाता है.

‘गधे की पूजा’ यह भले ही सुनने और देखने में अजीब लगे मगर यह सच है. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में पारंपरिक तौर तरीके से मनाये जाने वाले गौवर्धन पूजा के त्योहार पर गधों की पूजा की जाती है.

इसलिए की जाती है गधों की पूजा

भीलवाड़ा के माण्डल क्षेत्र समेत आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को मनाए गए गोवर्धन पूजा के त्यौहार पर गधों की पूजा कर उन्हें दौड़ाया गया. यहां के कुम्हार जाति के लोगों की रोजी रोटी का माध्यम एक मात्र गधे हैं. इनके जरिए ये तालाब से मिट्टी दोहन कर मिट्टी के बर्तन बनाकर अपना रोजगार चलाते हैं. कुम्हार जाति के लोग सालों से दीपावली के अगले दिन इन गधों की पूजा अर्चना करते आ रहे हैं. पूजा के बाद इनको दोड़ाने के साथ साथ युवा इस दिन जमकर आतिशबाजी भी करते हैं.

यह भी पढ़ें: Bikanervala के मालिक केदारनाथ अग्रवाल का निधन, दिल्ली में रहकर बनाया 2300 करोड़ का कारोबार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT