रामप्रसाद मीणा सुसाइड केस में 6 दिन बाद धरना खत्म, इन 8 बातों पर बनी सहमति, जानें
Jaipur News: जयपुर के रामप्रसाद मीणा सुसाइड केस को लेकर पिछले 6 दिनों से दिया जा रहा धरना अब समाप्त हो गया है. शनिवार को बीजेपी नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और प्रशासन के बीच 8 बिंदुओं पर सहमति बन गई है. बताया जा रहा है कि मृतक रामप्रसाद के परिजनों द्वारा रविवार सुबह उनके शव […]
ADVERTISEMENT
Jaipur News: जयपुर के रामप्रसाद मीणा सुसाइड केस को लेकर पिछले 6 दिनों से दिया जा रहा धरना अब समाप्त हो गया है. शनिवार को बीजेपी नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और प्रशासन के बीच 8 बिंदुओं पर सहमति बन गई है. बताया जा रहा है कि मृतक रामप्रसाद के परिजनों द्वारा रविवार सुबह उनके शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने ट्वीट कर बताया कि प्रशासन के साथ 8 बिंदुओं पर सहमति बन गई है. इसमें मृतक के परिवार को डेयरी बूथ का आवंटन और बेटे को संविदा पर नौकरी के साथ-साथ दोषियों पर कार्रवाई की बात शामिल है. वहीं पीड़ित परिवार को समाज की ओर से 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.
रामप्रसाद मीना आत्महत्या प्रकरण में प्रशासन के साथ 6 वे दिन वार्ता में इन बिंदुओं पर सहमति बनी-
1- डेयरी बूथ का आवंटन।
2- पुत्र को नगर निगम में संविदा पर नौकरी।
3- नगर निगम के अधिकारी नीरज तिवाड़ी का निलंबन। बाकियों के खिलाफ जांच, दोषी मिले तो कार्रवाई।
1/4 pic.twitter.com/VuVoXH8HQP— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) April 22, 2023
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
गौरतलब है कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और मृतक के परिजनों के साथ वार्ता में कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, डीआईजी कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी नोर्थ रश्मि डोगरा, एडिशनल डीसीपी हनुमान प्रसाद, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम हेरिटेज राकेश वर्मा और
एसडीएम राकेश मीना शामिल रहे.
इन मांगों पर बनी सहमति
1- डेयरी बूथ का आवंटन.
2- पुत्र को नगर निगम में संविदा पर नौकरी.
3- नगर निगम के अधिकारी नीरज तिवाड़ी का निलंबन होगा. बाकियों के खिलाफ जांच होगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी.
4- रामप्रसाद ने आत्महत्या से पहले जिनका नाम लिया उनमें पांच लोगों की गिरफ्तारी होगी. शेष दोषी एवं मंत्री महेश जोशी से पूछताछ की जाएगी और दोषी होने पर कार्रवाई होगी.
5- पीड़ित परिवार के मकान निर्माण कराने की व्यवस्था.
6- गिरधारी जी के मंदिर में आम जनता को दर्शन की व्यवस्था.
7- 300वर्ष पुराना गिरधारी मंदिर के हेरिटेज स्वरूप से छेड़छाड़, अवैध निर्माण और मंदिर के परकोटे में हो रही व्यावसायिक गतिविधि को नगर निगम 15 दिन में जांच कर अवैध निर्माण को हटाएगा.
8- 50 लाख रुपये पीड़ित परिवार को समाज की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी.
ADVERTISEMENT
यह है पूरा मामला
राजस्थान के जयपुर में रामप्रसाद मीणा नामक शख्स ने 17 अप्रैल को मंत्री महेश जोशी समेत अन्य व्यक्तियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर सुसाइड कर लिया था. शख्स ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो भी बनाया जिसमें उसने मंत्री महेश जोशी पर गंभीर आरोप लगाए. मृतक के परिवार का आरोप है कि सभी डॉक्यूमेंट्स होने के बावजूद महेश जोशी उन्हें अपनी जमीन पर मकान नहीं बनाने दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें: मंत्री महेश जोशी से परेशान शख्स ने किया सुसाइड, Video बनाकर लगाए ये गंभीर आरोप, जानें
ADVERTISEMENT