जब हिस्ट्रीशीटर ने तान दी पिस्टल तो राजस्थान पुलिस ने किया ऐसा, IPS दिनेश एमएन ने की तारीफ
IPS Dinesh MN Praised Rajasthan Police: राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar News) में एक बदमाश ने पुलिस पर पिस्टल तान दी. इसके बाद पुलिस ने उस पर काउंटर फायर करने की बजाय बड़ी ही चतुराई से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यहां अपने धैर्य और साहस का परिचय दिया जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो […]
ADVERTISEMENT
IPS Dinesh MN Praised Rajasthan Police: राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar News) में एक बदमाश ने पुलिस पर पिस्टल तान दी. इसके बाद पुलिस ने उस पर काउंटर फायर करने की बजाय बड़ी ही चतुराई से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यहां अपने धैर्य और साहस का परिचय दिया जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. चर्चित आईपीएस दिनेश एमएन (IPS Dinesh MN) ने भी इसका वीडियो शेयर करते हुए राजस्थान पुलिस की तारीफ की है.
पुलिस की कार्रवाई का वीडियो शेयर करते हुए दिनेश एमएन ने एक्स पर लिखा, “झालावाड़ पुलिस ने पुलिस पर गोलीबारी करने और उन पर पिस्तौल तानने के बावजूद एक वांछित मादक तस्कर और हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में अत्यधिक मजबूती और धैर्य का परिचय दिया. एसपी ऋचा तोमर और उनकी टीम को बधाई.”
झालावाड़ पुलिस ने पुलिस पर गोलीबारी करने और उन पर पिस्तौल तानने के बावजूद एक वांछित मादक तस्कर और हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में अत्यधिक मजबूती और धैर्य का परिचय दिया। एसपी ऋचा तोमर और उनकी टीम को बधाई।#JaiHind pic.twitter.com/rI49uljAHY
— Dinesh MN IPS (@DineshMNIPS1) October 15, 2023
ADVERTISEMENT
निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस कर रही अपराधियों पर कार्रवाई
गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता भी लग गई है. ऐसे में पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है कि प्रदेश में चुनाव बिना दबाव, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो. इसलिए पुलिस वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में झालावाड़ पुलिस जब बदमाश को पकड़ने पहुंची तो वह घर के पीछे की खिड़की से कूदकर भाग गया. जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर ही पिस्टल तान दी. हालांकि पुलिस ने उसे साहस और चतुराई के दम पर पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: कौन हैं केसरी सिंह जिन्हें RPSC मेंबर बनाकर पछता रहे CM गहलोत!
ADVERTISEMENT