जयपुर: CM गहलोत के जन्मदिन के लिए लगाया गया होर्डिंग चोरी, FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के लिए लगाया गया होर्डिंग चोरी, FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के लिए लगाया गया होर्डिंग चोरी, FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Jaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पोस्टर चोरी होने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां सीएम के जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाओं के लिए लगाया गया होर्डिंग चोरी हो गया. हालांकि मामला ज्यादा बड़ा कुछ नहीं है लेकिन फिर भी सूबे के सीएम जो खुद गृह मंत्री है उनके राज में उन्हीं का पोस्टर सुरक्षित नहीं है. गहलोत के पोस्टर चोरी होने की शिकायत के बाद पुलिस महकमे ह्ड़कंप मच गया. अब थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.

थाने में मामला दर्ज

इस संबंध में परिवादी सीताराम सैनी ने विश्वकर्मा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 3 मई को जन्मदिन के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होना था. विश्वकर्मा स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान में भी एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इसके लिए मुख्यमंत्री का एक होर्डिंग लगाया गया था.

जन्मदिन से 3 दिन पहले होर्डिंग चोरी

30 तारीख को संस्थान में होर्डिंग नहीं मिलने पर हड़कंप मच गया. काफी तलाश के बाद जब मुख्यमंत्री के होर्डिंग की जानकारी नहीं मिली तो विश्वकर्मा थाने में मामला दर्ज कराया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर संस्थान से होर्डिंग चोरी करने वाले की तलाश तेज की है.

ADVERTISEMENT

40 फीट बड़े होर्डिंग को उड़ा ले गए चोर

दरअसल, मुख्यमंत्री के शुभकामनाओं का 40×8 होर्डिंग महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान की और से लगाया गया था. जिसमें सीएम अशोक गहलोत के 73वें जन्मदिन के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर की जानकारी दी गई थी. यहीं नहीं पोस्टर में महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान के पदाधिकारियों के भी फोटो लगे हुए थे. ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी शरारती तत्वों ने पोस्टर चोरी करने की करतूत की है. अब पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले है. वहीं मुखबिर तंत्र की सहायता से मुख्यमंत्री के चोरी हुए होर्डिंग की रिकवरी के प्रयास कर रही है.

Rajasthan: ‘मन की बात’ कार्यक्रम में BJP सांसद बोले- राजस्थान में फिर वापसी करेगी कांग्रेस, देखें वीडियो

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT