जयपुर: मंडप में सब इंस्पेक्टर दूल्हे ने किया ऐसा कि इमोशनल हुआ दुल्हन पक्ष, लोग बोले- वाह

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

जयपुर: मंडप में सब इंस्पेक्टर दूल्हे ने किया ऐसा कि इमोशनल हुआ दुल्हन पक्ष, लोग बोले- वाह
जयपुर: मंडप में सब इंस्पेक्टर दूल्हे ने किया ऐसा कि इमोशनल हुआ दुल्हन पक्ष, लोग बोले- वाह
social share
google news

unique wedding in jaipur: जयपुर में एक ऐसी शादी की चर्चा है जिसमें न करोड़ों का दहेज है और न ही लाखों करोड़ों का मायरा. न ही दुल्हन को लेने के लिए मोटी रकम खर्च कर हेलिकॉप्टर से दूल्हा आया है. इस शादी में सब इंस्पेक्टर दूल्हे ने दहेज के खिलाफ अनोखी पहल कर समाज को एक पॉजिटिव मैसेज दिया है.

एक तरफ जहां गवर्नमेंट जॉब लगते ही लोग मोटी रकम दहेज में ले रहे हैं. गाड़ी-घोड़े की मांग कर रहे हैं. वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के बस्सी पुलिस थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मुकेश मीणा ने मंडप में दहेज लेने से इनकार कर दिया. जब दुल्हन के पिता ने दहेज की रकम को शगुन बोलकर देना चाहा तो मुकेश ने उनकी शगुन वाली बात रखने के लिए एक रुपए ले लिया और साथ में शुभ का प्रतीक नारियल लेकर शादी की.

एक तरफ दूल्हे की इस पहल से घराती इमोशनल हो गए. दुल्हन और उसके पिता की आंखें छलक गईं. वहीं शादी में आए सभी लोगों ने दूल्हे की तारीफ की.

ADVERTISEMENT

बता दें कि सब इंस्पेक्टर मुकेश मीणा के पिता हनुमान सहाय और ससुर राकेश मीणा दोनों ही किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वहीं सब इंस्पेक्टर मुकेश की मां का करीब 2 साल पहले निधन हो गया. उनका ही सपना था कि घर में एक ऐसी दुल्हन आए जिसे बेटी का दर्जा मिले. इसी को मुकेश ने समझते हुए बिना दहेज पूजा से ब्याह रचाकर आदर्श कायम किया है.

यह भी पढ़ें:

Video: दूल्हे ने लाखों रुपए का दहेज लौटाकर एक रुपए में की शादी, कही ये बात

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT