जैसलमेरः BSF जवानों का वाहन पाक सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त, 1 शहीद और 12 घायल

विमल भाटिया

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Vehicle of BSF personnel overturned: जैसलमेर (Jaisalmer News) से सेना के जवान का वाहन पलटने की खबर है. इस वाहन में 13 जवान सवार थे. जानकारी के मुताबिक यह हादसा पाक सीमा के पास हुआ. जहां लंगतला के पास BSF के जवानों का वाहन पलट गया. इस दुर्घटना में 1 जवान शहीद हो गया जबकि 12 जवान घायल हो गए.

दरअसल, BSF की 149 बटालियन पाकिस्तान की सीमा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान ड्यूटी के लिए जा रहा यह वाहन लंगतला और घोटारू के बीच हादसा हो गया. जिसके बाद वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी खा गया.

बिहार के निवासी 40 वर्षीय हैडकांस्टेबल एस के दुबे शहीद हो गए. वहीं, घायलों को जवाहर चिकित्सालय ले जाया जा रहा है. जहां BSF के उच्च अधिकारी भी पहुंच रहे हैं.

Barmer: पुलिसकर्मी ने दुकान का शटर बंद युवती के साथ किया घिनौना काम, दही लेने गई थी पीड़िता

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT