कल का मौसम राजस्थान Jaipur, kota IMD Weather and Rain alert: 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Umesh Mishra

ADVERTISEMENT

तस्वीर: उमेश मिश्रा, राजस्थान तक.
तस्वीर: उमेश मिश्रा, राजस्थान तक.
social share
google news

मानसून राजस्थान (rajasthan weather today) के कई जिलों में अभी भी मेहरबान है. कहीं ये मानसून आफत तो कहीं राहत बनकर बरस रहा है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) के ताजा अपडेट के मुताबिक एक परिसंचरण तंत्र गुरुवार को दक्षिणी हरियाणा और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. वहीं मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति पर है. इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में अगले 5-7 दिनों तक कई भागों में बारिश की गतिविधियां रहेगी. 

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक गुरुवार को अजमेर, जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश तो एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है. वहीं 9 अगस्त यानी शुक्रवार को बीकानेर और जोधपुर संभाग में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होगी. बीकानेर और जोधपुर संभाग में बारिश की गतिविधियां 10 अगस्त यानी शनिवार को भी जारी रहेंगी. 

मौसम विभाग के मुताबिक 9 अगस्त को अजमेर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंंक, बीकानेर, चूरू और नागौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

धौलपुर में अत्यंत भारी बारिश (Extremely heavy rain caused havoc in Dholpur) 

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में धौलपुर में सबसे ज्यादा 200 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में भारी बारिश ने धौलपुर शहर के साथ ग्रामीण इलाकों को जलमग्न कर दिया है. खेत खलिहान,मोहल्ले,गली और कॉलोनियों में जल भराव के हालत बन गए हैं. वहीं महुआखेड़ा-धौलपुर सड़क मार्ग पर सरानीखेड़ा गांव के पास एनीकट का पानी सड़क मार्ग पर करीब तीन फीट की पानी की चादर चलने से एक दर्जन से अधिक गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट चुका है. शहर का छीतरिया ताल ओवरफ्लो होने की वजह से एक दर्जन कॉलोनी पर संकट के बादल मडरा रहे हैं. ताल का पानी बाड़ी रोड,दारा सिंह नगर,अयोध्या कुंज,प्रेरणा नगर समेत एक दर्जन कॉलोनी में आने की शुरूआत हो चुकी है. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बारिश में टीनशेड गिरने से एक महिला की मौत 

धौलपुर में हुई भारी बारिश में एक टीनशेड गिरने से 52 साल की महिला नगीना पत्नी अलबक्श की मौत हो गई. जिले के बाड़ी उपखंड क्षेत्र के दो बांध लबालब हो गए. ऐसे में रामसागर बांध पर करीब ढाई फुट की चादर चल रही है. वहीं तालाबशाही बांध और हुसैनपुर बांध भी लबालब हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश धौलपुर जिला मुख्यालय पर 148 एमएम यानी 6 इंच के करीब है. बाड़ी में 140 एमएम यानी साढ़े पांच इंच और तालाबशाही बांध पर करीब 6 इंच बारिश हुई है. जिले में सबसे अधिक बारिश उर्मिला सागर बांध पर 160 एमएम यानी 6 इंच से अधिक दर्ज हुई है. आंगई में 66 एमएम, बसेड़ी में 60 एमएम, सैपऊ में 39 एमएम के साथ जिले के राजाखेड़ा में 49 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें:  

Jaisalmer: धुंआधार बारिश में Sonar किला समेत कई घरों पर बरपा कहर, देखें कैसे हैं बद से बदतर हालात
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT