नागौर: शादी के कार्ड पर युवक ने छपवाया हनुमान बेनीवाल का फोटा, लिखा- आएगा हनुमान, बदलेगा राजस्थान

Kesh Ram

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Nagaur: राजस्थान में एक नेता की इतनी दिवानगी देखने को मिली कि उनके एक फैन ने अपनी शादी के कार्ड पर उस नेता की ही तस्वीर छपवा दी. हालांकि अधिकतर शादियों के कार्ड पर किसी भगवान की तस्वीर छपवाई जाती है लेकिन इस फैन ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की तस्वीर अपने शादी के कार्ड पर छपवा दी. राजस्थान में शादी के कार्ड पर किसी नेता की तस्वीर छपवाने का यह संभवत पहला मामला है.

अब शादी का यह कार्ड काफी सुर्खियों में है. वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल का क्रेज युवाओं में देखने को मिल रहा है. पिछले तीन-चार दिनों से सोशल मीडिया के ऊपर दो शादी का यह कार्ड खूब वायरल हो रहा है. यह कार्ड एक नागौर जिले के लाडनूं के सुनारी गांव का है.

शादी के कार्ड पर लिखा स्लोगन चर्चा का विषय

जिस युवा ने शादी के कार्ड पर बेनीवील का फोटो छपवाया है, उस कार्ड पर एक स्लोगन भी लिखा गया है, इसमें लिखा है – आएगा हनुमान, बदलेगा राजस्थान. जिसने भी इस कार्ड को देखा वह इस कार्ड के अलावा बेनीवाल की चर्चा कर रहा है.

ADVERTISEMENT

हनुमान बेनीवाल की फोटो को क्यों छपवाई

नागौर जिले के लाडनूं के सुनारी गांव निवासी टीकू राम ने बताया कि उसकी उसकी बहन की शादी 1 मई को आयोजित है, जब उसने हनुमान बेनीवाल की फोटो शादी के कार्ड पर छपवाई तो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. उन्होंने बताया कि हनुमान बेनीवाल राजस्थान में एकमात्र ऐसा नेता हैं, जो 36 कौम को अपने साथ लेकर चलते हैं. दूसरी सबसे बड़ी वह किसान हितेषी है.

टीकू राम का परिवार भी किसान परिवार हैं. हिंदू धर्म में शुभ काम में करने से पूर्व भगवान गणेश को याद किया जाता है लेकिन हनुमान बेनीवाल को भगवान तो नहीं कहा जा सकता लेकिन वह भगवान से कम नहीं ऐसा इसलिए वह दिन-रात किसान गरीबों के लिए मेहनत करते रहते हैं.

ADVERTISEMENT

जालोर: 48 वर्ष के पटवारी ने महिला SDM को मैसेज भेजा, लिखा- मैम आप सुंदर हो, प्यार हो गया, केस दर्ज

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT