PM Internship Scheme: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! कॉलेज खत्म होते ही ऐसे उठाएं योजना का फायदा
सरकार की इस योजना में इंटर्न को हर महीने लगभग 5,000 रुपये का भत्ता और एक बार में करीब 6 हजार रुपये की सहायता मिलेगी.
ADVERTISEMENT
कॉलेज खत्म करने के बाद युवाओं को इंटर्नशिप करने के लिए बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ती है. लेकिन अब ऐसे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. इस योजना के जरिए सरकार राजस्थान (Rajasthan News) समेत देशभर के युवाओं को इंटर्नशिप का मौका देगी.
दरअसल, साल 2024 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitaraman) ने छात्रों के लिए इंटर्नशिप योजना का ऐलान किया है. इसके जरिए एक करोड़ छात्रों को इंटर्नशिप का मौका देने की बात कही गई है. इस योजना के जरिए छात्र इंटर्नशिप कैसे ले पाएंगे, चलिए उसके बारे में आपको बताते हैं.
इंटर्नशिप में हर महीने मिलेगा 5000 रुपये का भत्ता
पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत, इंटर्न को हर महीने लगभग 5,000 रुपये का भत्ता और एक बार में करीब 6 हजार रुपये की सहायता मिलेगी. ट्रेनिंग देने का खर्च कंपनियां अपने सीएसआर फंड से उठाएगी. सरकार इंटर्नशिप भत्ते का 90 फीसदी हिस्सा देगी जबकि बाकी 10 फीसदी हिस्सा कंपनियां वहन करेगी. सरकार ने इस योजना के लिए 500 से ज्यादा कंपनियों की सूची तैयार की है. लेकिन फिलहाल मंत्रालय ने 20 कंपनियों के साथ चर्चा की है.
कैसे मिलेगा इंटर्नशिप का मौका?
सरकार की इस इंटर्नशिप योजना का फायदा उन्हीं युवाओं को मिलेगा जिन्होंने फुल टाइम कोर्स किया है. इसके लिए आवेदक की उम्र 21 से 24 साल के बीच होना जरूरी है. युवाओं को योग्यताओं के हिसाब से संबंधित कंपनियों में इंटर्नशिप मिलेगी.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
आईआईटी, आईआईएम और आईआईएसईआर से पढ़ाई करने वाले छात्रों को इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा. इसके अलावा जिन छात्रों ने सीए और सीएमए की डिग्री ली है या जिनके परिवार में कोई सरकारी नौकर है, ऐसे छात्र भी इसका लाभ नहीं ले पाएंगे. हालांकि इंटर्नशिप पाने के लिए कैसे आवेदन करना है, इस बारे में सरकार की तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.
ADVERTISEMENT