PM Modi Shapath Grahan 2024 LIVE: बीजेपी MLA बालमुकुंदाचार्य ने बता दिया कि राजस्थान को मिल रहे कितने मंत्री
PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh Live Updates: एनडीए की नई सरकर शपथ लेने जा रही है. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद का शपथ लेने वाले हैं. शपथ ग्रहण में कुछ ही मिनट बाकी हैं.
ADVERTISEMENT
PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh Live Updates: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. दिल्ली में सवा 7 बजे शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रखा गया है. इसके साथ ही मंत्रिमंडल का भी गठन हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट में राजस्थान से 3 सांसदों को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की चर्चा है. इनमें गजेंद्र सिंह शेखावत, भागीरथ चौधरी और अर्जुनराम मेघवाल का नाम शामिल है. हालांकि एक नाम और सामने आया है. पीएम से संभावित मंत्रियों की मुलाकात में भूपेंद्र यादव भी दिखे हैं. माना जा रहा है कि ये भी शपथ ले सकते हैं. इसके अलावा राजस्थान के रहने वाले अश्विनी वैष्णव भी मंत्री बन सकते हैं.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 06:34 PM • 09 Jun 2024
PM Modi shapat Grehan Live : बालमुकुंदाचार्य ने बता दिया कि राजस्थान को कितने मिल रहे मंत्री
PM Modi shapat Grehan Live : BJP विधायक बालमुकुंदाचार्य ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बता कि राजस्थान को 5 कैबिनेट मंत्री मिल रहे हैं. यहां क्लिक करके देखिए वे क्या कह रहे हैं?
- 04:58 PM • 09 Jun 2024
Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट में राजस्थान से 4 सांसद, भागीरथ चौधरी पहली बार बनेंगे मंत्री
Modi Cabinet: एनडीए की नई सरकार में बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल, अजमेर से भागीरथ चौधरी, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत और अलवर से भूपेंद्र यादव मंत्री मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे. इनमें भागीरथ चौधरी पहली बार मंत्री बनने जा रहे हैं.
- 04:32 PM • 09 Jun 2024
PM modi new cabinet: राजस्थान को 4 कैबिनेट मंत्री? ये सभी ओबीसी, दलित और राजपूत समाज से
PM modi new cabinet: राजस्थान में मोदी कैबिनेट में जिन चेहरों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है उसमें अर्जुन राम मेघवाल जो दलित चेहरा हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत जो राजपूत फेस हैं. गौरतलब है कि राजस्थान में 3 राजपूत सांसद जीते हैं. भागीरथ चौधरी जो जाट चेहरा हैं. ध्यान देने वाली बात है कि राजस्थान में दो जाट जीते हैं, लेकिन दूसरे जाट और सबसे सीनियर सांसद वसुंधरा के बेटे दुष्यंत को मौका नहीं मिला है. अश्वनी वैष्णव जो ओबीसी समाज के स्वामी समाज से आते हैं और राजस्थान के रहने वाले हैं. हालांकि अश्विनी वैष्णव ओड़िशा से सांसद बने हैं इसलिए वे वहीं के कोटे से कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं.
- 03:47 PM • 09 Jun 2024
PM Modi Cabinet Ministers 2024 list: सीटों के अनुपात में मंत्री ज्यादा
PM Modi Cabinet Ministers 2024 list: सीटों के अनुपात में इस बार राजस्थान को ज्यादा कैबिनेट मंत्री मिल रहे हैं. 2014 में बीजेपी 25 सीटें जीती थी. तब 5 केंद्रीय मंत्री राजस्थान से थे. वहीं 2019 में एक गठबंधन की सीट समेत बीजेपी ने 25 की 25 सीटें जीती थीं. तब 4 मंत्री राजस्थान को मिले थे. इस हिसाब से 14 सीटों पर 4 मंत्री का प्रतिशत अब तक सबसे ज्यादा है.
- 03:22 PM • 09 Jun 2024
PM Modi Cabinet Ministers List: राजस्थान का परफोर्मेंस खराब फिर भी मिल रहे 5 कैबिनेट मंत्री
PM Modi Cabinet Ministers List: राजस्थान में बीजेपी ने इस बार 11 सीटें गवां दी हैं. बावजूद इसके 5 कैबिनेट मंत्री मिलने की चर्चा है. इसमें अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, भागीरथ चौधरी और भूपेंद्र यादव मंत्री बन सकते हैं. साथ ही राजस्थान के रहने वाले और ओड़िशा से सांसद अश्विनी वैष्णव के भी मंत्री बनने की चर्चा है.
- 02:25 PM • 09 Jun 2024
Modi Cabinet: भूपेन्द्र यादव मोदी कैबिनेट में होंगे शामिल! मिल सकती है बड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी
Modi Cabinet: देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है. रविवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेंगे. उससे पहले दिल्ली में संभावित मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने चाय पर चर्चा की. इस दौरान अलवर सांसद भूपेंद्र यादव (alwar mp bhupendra yadav) भी मौजूद रहे. ऐसे में साफ है कि एनडीए सरकार में अलवर का ओहदा बढना तय है. नरेन्द्र मोदी सरकार में अलवर से नव निर्वाचित सांसद भूपेन्द्र यादव को कैबिनेट मंत्री पद मिलना तय माना जा रहा है. अगर ऐसा हुआ तो संभवत: अलवर को पहली बार केन्द्र सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद मिलेगा.
कंटेंट: हिमांशु शर्मा
- 01:50 PM • 09 Jun 2024
NDA cabinet: राजस्थान से 4 सांसद ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
NDA cabinet: एनडीए सरकार के पीएम फेस नरेंद्र मोदी से संभावित मंत्रियों की मुलाकात में भूपेंद्र यादव भी दिखे हैं. माना जा रहा है कि ये भी शपथ ले सकते हैं.
- 01:10 PM • 09 Jun 2024
PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh Live Updates: पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट के नए सहयोगियों से क्या कहा
PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh Live Updates: सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट के नए सहयोगियों से कहा है कि 100 दिन एजेंडा की कार्ययोजना को जमीन पर उतारना है. पेंडिंग योजनाओं को, जो आपको विभाग मिलेगा उसे जल्दी से जल्दी पूरा हों इसकी चिंता कीजिएगा. पांच साल का रोड़ मैप भी तैयार हैं आप उस पर जी जान से जुट जाइयेगा. हमारी सरकार लक्ष्य हैं 2047 में भारत को विकसित भारत बनाना हैं.
- 12:49 PM • 09 Jun 2024
PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh Live Updates: अभी तक इन सांसदों को आया बुलावा आया- सूत्र
PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh Live Updates: अभी तक इन सांसदों को आया बुलावा आया- सूत्र
- सर्वानंद सोनोवाल
- अन्नपूर्णा देवी
- जितिन प्रसाद
- मनोहर लाल खट्टर
- हर्ष मल्होत्रा
- नित्यानंद राय
- अनुप्रिया पटेल
- अजय टमटा
- धर्मेंद्र प्रधान
- निर्मला सीतारामन
- सावित्री ठाकुर
- राम मोहन नायडू किंजरापु
- चंद्रशेखर पेम्मासानी
- मुरलीधर मोहल
- कृष्णपाल गुर्जर
- गिरिराज सिंह
- गजेंद्र सिंह शेखावत
- श्रीपद नायक
- सी आर पाटिल
- मनसुख मा्ंडविया
- चंद्र प्रकाश (झारखंड)
- पंकज चौधरी
- सुरेश गोपी
- 12:48 PM • 09 Jun 2024
PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh Live Updates: अभी तक इन सांसदों को आया बुलावा आया- सूत्र
PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh Live Updates: अभी तक इन सांसदों को आया बुलावा आया- सूत्र
- चिराग पासवान
- एच डी कुमारस्वामी
- ज्योतिरादित्य सिंधिया
- अर्जुन राम मेघवाल
- प्रताप राव जाधव
- रक्षा खड़से
- जितेंद्र सिंह
- रामदास अठवले
- किरेन रिजुजु
- राव इंद्रजीत सिंह
- शांतनु ठाकुर
- मनसुख मांडविया
- अश्विनी वैष्णव
- बंडी संजय
- जी किशन रेड्डी
- हरदीप सिंह पुरी
- बी एल वर्मा
- शिवराज सिंह चौहान
- शोभा करंदलाजे
- रवनीत सिंह बिट्टू
- 12:47 PM • 09 Jun 2024
PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh Live Updates: अभी तक इन सांसदों को आया बुलावा आया- सूत्र
PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh Live Updates: अभी तक इन सांसदों को आया बुलावा आया- सूत्र
- अमित शाह
- जे पी नड्डा
- राजनाथ सिंह
- नितिन गडकरी
- एस जयशंकर
- पीयूष गोयल
- प्रल्हाद जोशी
- जयंत चौधरी
- जीतनराम मांझी
- रामनाथ ठाकुर
- 12:45 PM • 09 Jun 2024
PM Oath Taking Ceremony and new cabinet minister list: सांसदों का नाम मंत्री पद की रेस में आगे
PM Oath Taking Ceremony and new cabinet minister list: राजस्थान से 3 सांसदों का नाम मंत्री पद की रेस में आगे चल रहा है. इनमें गजेंद्र सिंह शेखावत भागीरथ चौधरी और अर्जुनराम मेघवाल का नाम शामिल है.
- 12:36 PM • 09 Jun 2024
PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh Live Updates: कौन बनेगा मंत्री
PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh Live Updates: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. दिल्ली में सवा 7 बजे शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रखा गया है. इसके साथ ही मंत्रिमंडल का भी गठन हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट में राजस्थान से 3 सांसदों को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की चर्चा है. इनमें गजेंद्र सिंह शेखावत, भागीरथ चौधरी और अर्जुनराम मेघवाल का नाम शामिल है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT