जयपुर, दौसा, कोटा और चूरू समेत इन जिलों में कहर बनकर बरसेगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने राजस्थान के जयपुर, दौसा कोटा, चूरू समेत कई जिलों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
Rain In Rajasthan: राजस्थान में बारिश कहर बनकर बरस रही है जिससे कई नदियों का वाटर लेवल बढ़ गया है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग की चेतावनी (Weather Alert) ने लोगों की मुसीबत को और बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने राजस्थान के जयपुर, दौसा कोटा, चूरू समेत कई जिलों में बारिश का येलो (Yellow Alert) और ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है.
जयपुर मौसम केंद्र (Jaipur Mausam Kendra) की मानें तो राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट है. इन जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी (Yellow Alert in These Districts)
जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, जोधपुर, अजमेर, पाली, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, राजसमंद, उदयपुर और प्रतापगढ़ में बारिश का येलो अलर्ट है. इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने दी सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें और पेड़ों के नीचे शरण ना लें. मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. इसके साथ ही बरसाती नदियों के पुल पर सावधानी से वाहन चलाएं.
ADVERTISEMENT