Rajasthan: अल-कायदा के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा, भिवाड़ी से 6 लोग गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में मिला गोला-बारूद बरामद

Himanshu Mishra

ADVERTISEMENT

Rajasthan
Rajasthan
social share
google news

Rajasthan: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान, झारखंड और उत्तर प्रदेश के पुलिस बलों के साथ मिलकर एक बड़े संयुक्त ऑपरेशन में अल-कायदा के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है. इस मॉड्यूल के प्रमुख संचालक रांची के डॉ. इश्तियाक थे, जो देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे.

पुलिस के मुताबिक, मॉड्यूल के कई संदिग्ध आतंकियों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी गई थी. राजस्थान के भिवाड़ी से छह व्यक्तियों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जबकि झारखंड और उत्तर प्रदेश से कुल आठ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पूछताछ जारी है और कुछ और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.

भारी मात्रा में मिला गोला बारूद

तलाशी के दौरान विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं, आतंकी संगठन अल-कायदा के इस मॉड्यूल को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और राजस्थान तथा झारखंड की पुलिस लगातार रेड कर रही हैं. ऑपरेशन में 15 ठिकानों पर रेड की गई है, जिसमें राजस्थान, रांची और अलीगढ़ मुख्य रूप से शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

अभी तलाश जारी

इस बड़ी कार्रवाई से न केवल एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है, इस संबंध में कार्रवाई चल रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस मॉड्यूल से जुड़े और भी आतंकियों का खुलासा जल्द ही होगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT