Rajasthan: भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, रक्षाबंधन पर महिलाओं FREE मिलेगी यह सुविधा
Bhajanlal Sharma Govt News: राजस्थान में रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी. सरकार ने 19 अगस्त को महिलाओं और बालिकाओं के लिए राजस्थान रोडवेज बसों में फ्री यात्रा के आदेश जारी किए हैं.
ADVERTISEMENT
Bhajanlal Sharma Govt News: राजस्थान में रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी. सरकार ने 19 अगस्त को महिलाओं और बालिकाओं के लिए राजस्थान रोडवेज बसों में फ्री यात्रा के आदेश जारी किए हैं. इस दिन महिलाएं प्रदेश की सीमाओं में कहीं भी निशुल्क यात्रा कर सकेंगी. यह सुविधा एक दिन के लिए होगी.
राजस्थान रोडवेज की समस्त श्रेणी की बसों (वातानुकूलित, वॉल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों को छोड़कर) में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. राज्य सरकार इस निशुल्क यात्रा के व्यय का पुनर्भरण करेगी.
किन बसों में मिलेगी छूट
रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, 19 अगस्त को साधारण और एक्सप्रेस बसों में महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी. वातानुकूलित, वॉल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों में यह सुविधा नहीं होगी.
ADVERTISEMENT
कहां नहीं मिलेगा लाभ
निशुल्क यात्रा का लाभ केवल राजस्थान की सीमा में मिलेगा, बाहर जाने के लिए टिकट चार्ज देना होगा. 18 अगस्त रात 12:00 से 19 अगस्त रात 11:59 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध होगी.
अतिरिक्त व्यवस्था भी की
रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज बसों में अधिक भीड़ रहती है, इसलिए महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. रोडवेज प्रशासन ने महिलाओं को लाइन में खड़े रहकर परेशान न होने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए हैं. परिचालक बालिकाओं को निशुल्क यात्रा टिकट जारी करेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT