Rajasthan: भजनलाल सरकार ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी सौगात, अब दूसरे राज्यों में भी फ्री इलाज करवा सकेंगे लाभार्थी

ADVERTISEMENT

cm bhajanlal
cm bhajanlal
social share
google news

Rajasthan: राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी अब अन्य राज्यों में भी इलाज करवा पाएंगे. इस संबंध में मंगलवार को चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने विधानसभा में बताया. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था आगामी कुछ महीनों में सुनिश्चित कर ली जाएगी. इसके लिए सरकार प्रयासरत है. 

चिकित्सा मंत्री शून्यकाल में निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी द्वारा इस संबंध में ध्यानकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाए गए मामले पर जवाब दे रहे थे. इसी दौरान मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 5 लाख रुपए व मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में 25 लाख रुपए तक का कवरेज है. राज्य के 66.37 लाख परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व 73 लाख परिवार मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना में सम्मलित हैं. 

मंत्री खींवसर ने बताया इलाज के लिए नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी के अंतर्गत 2500 पैकेज व राज्य सरकार के अंतर्गत 1800 से अधिक पैकेज है. यह जो अंतर है उसमें कम्पेटिबिलिटी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENT

पूरे भारत में कहीं भी करवा सकेंगे इलाज

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि पहले चरण के अंतर्गत आगामी सिंतबर माह से अन्य राज्य का कोई भी व्यक्ति राजस्थान में आकर इलाज करवा सकेगा. जबकि दूसरे चरण में आगामी 3-4 माह के बाद राजस्थान के लोग भी पूरे भारत में योजना के अंतर्गत इलाज करवा पाएंगे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT