आलू चिप्स की आड़ में यूं की जा रही थी करोड़ों की तस्करी, पुलिस ने ट्रक चेक किया तो उड़ गए होश

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan: राजस्थान में आलू की चिप्स की आड़ में डोडा की तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ट्रक के अंदर करोड़ों रुपए की अवैध डोडा पोस्त भरकर उसके ऊपर आलू की चिप्स के कट्टे डालकर डोडा पोस्त परिवहन किया जा रहा था. लेकिन, जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी तो पुलिस ने करोड़ों की अवैध डोडा पोस्त के साथ आलू की चिप्स से भरे ट्रक की तलाशी ली तो पुलिस के भी होश उड़ गए. ट्रक में करीब 171 प्लास्टिक के कट्टों में करीब एक करोड़ 20 लाख रुपए की अवैध डोडा पोस्त पाई गई. हालांकि, पुलिस के ट्रक तक पहुंचने से पहले ही ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना बाड़मेर-जोधपुर हाइवे के मंडली थाना क्षेत्र के बागावास की है.

जानकारी के मुताबिक जोधपुर जिले के बालेसर के डीवाईएसपी राजूराम ने बाड़मेर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी थी कि बालेसर-बालोतरा मेगा हाइवे पर एक संदिग्ध ट्रक को चालक भगा कर ले जा रहा है. जिसे नाकाबंदी कर रुकवाया जाए. इसी सूचना पर कंट्रोल ने मंडली थानाधिकारी समेत पुलिस को नाकाबंदी के निर्देश दिए गए. मंडली थानाधिकारी कमलेश कुमार समेत पुलिस की टीम त्वरित बागावास की सरहद में पहुंची. जहां पुलिस को सामने से आ रहा ट्रक संदिग्ध लगा. लेकिन सामने से पुलिस को आते देखकर ट्रक चालक ट्रक से उतरकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.

ट्रक की तलाशी ली तो पुलिस के उड़े होश
ट्रक में आलू की चिप्स के नीचे छुपाकर भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त परिवहन की जा रही थी. जैसे ही पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो पुलिस के होश उड़ गए. आलू की चिप्स के कट्टों के नीचे डोडा पोस्त से भरे करीब 171 कट्टे मिले. पुलिस डोडा पोस्त समेत ट्रक को बरामद कर थाने ले पहुंची. 171 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 34 क्विंटल 48 किलोग्राम डोडा पोस्त पाई गई. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

ADVERTISEMENT

तस्करों की खोजबीन में जुटी पुलिस
जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के मुताबिक आलू की चिप्स की आड़ में एक ट्रक में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त परिवहन किया जा रहा था. सूचना मिलते ही मंडली पुलिस ने हाइवे पर ट्रक को धर दबोच लिया. ट्रक में 34 क्विंटल 48 किलोग्राम डोडा पोस्त पाया गया. पुलिस ने ट्रक समेत डोडा पोस्त को बरामद कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस अवैध डोडा पोस्त की खरीद-फरोख्त और सप्लाई के बारे में जांच पड़ताल में जुट गई है.

जिस विधायक ने आंख दिखाई, उसे ही जिला बना दिया, सुजानगढ़ का जिला न बनाने पर भड़के राजेन्द्र राठौड़

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT