लाइव

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल के गढ़ भरतपुर में BJP के हारने की सामने आ गई वजह!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

तस्वीर: राजस्थान तक.
तस्वीर: राजस्थान तक.
social share
google news

Rajasthan Live News: राजस्थान में इस लोकसभा चुनाव में 10 वर्षों बाद कांग्रेस ने वापसी की है. कांग्रेस ने गठबंधन के साथ 11 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस जीत से पार्टी में जोश आ गया है. तो दूसरी तरफ कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ी पार्टी के बीच खटास की खबरें सामने आ रही है. नागौर सीट से आरएलपी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन हुआ. इधर सीएम भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर की लोकसभा सीट हार जाने के बाद राजस्थान तक पहुंचा पब्लिक के लिए वजह जानने. 

आज 08 जून, शनिवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:30 PM • 08 Jun 2024

    bharatpur lok sabha seat result: जानिए भरतपुर में बीजेपी के हार की वजह

    bharatpur lok sabha seat result : लोगों ने बताया की सबसे बड़ी वजह जाट आरक्षण मुद्दा रहा है. आरक्षण नहीं मिलने से नाराज जाटों ने भाजपा को भरतपुर से हरा दिया. दूसरी वजह सही टिकट वितरण नहीं होना और जो वायदा पेट्रोल डीजल कम करने का किया गया था उसे भाजपा सरकार ने पूरा नहीं किया. जनता भाजपा सरकार से नाराज थी.| कई जातियां भाजपा ने नाराज थीं. राजस्थान में भरतपुर सहित जाट समाज, राजपूत समाज, मीणा समाज और दलित वर्ग भाजपा से नाराज हो गया था. इन जातियों को भाजपा ने साधने का काम नहीं किया. पूरे राजस्थान में भाजपा जाटलैंड से हारी है क्योंकि देश का जाट समाज कई मुद्दों से भाजपा से नाराज चल रहा था. इनपुट: सुरेश फौजदार 

  • 07:24 PM • 08 Jun 2024

    Bharatpur news: भरतपुर में क्यों हारी बीजेपी, जनता ने बता दी वजह

    Bharatpur news: बीजेपी के भरतपुर लोकसभा सीट हारने के बाद ये चर्चा जोरों पर थी कि पार्टी ने ये सीट क्यों हारी? इधर राजस्थान तक जनता तक पहुंचा. लोगों ने वो कारण गिना दिए जिसके कारण बीजेवी को वोट नहीं दिया. 

  • 05:56 PM • 08 Jun 2024

    Banswara: राजकुमार रोत ने महेंद्रजीत सिंह मालवीय को चुनाव कैसे हराया?

    Banswara: महेंद्रजीत सिंह मालवीय (mahendrajeet singh malviya) को हराने पर राजकुमार रोत (rajkumar raut) ने बताया कि मैं बहुत कम उम्र में 2 बार विधायक चुना गया, अब सांसद बनने का मौका भी मिला. मैंने दिल से लोगों के लिए मेहनत की और काम किया. उसी का परिणाम रहा कि जनता ने मुझे जिताया. सवाल 4 दशक के करियर वाले प्रतिद्वंदी और मेरी कम उम्र का नहीं है. ना ही मैं इतना ताकतवर हूं. इस लोकतंत्र में व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं है, ताकत तो जनता से मिलती है और लोगों की भावना महत्वपूर्ण होती है.

  • 05:30 PM • 08 Jun 2024

    Bharatpur: पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पत्नी-बेटे के खिलाफ दर्ज करवाई FIR

    राजस्थान के भरतपुर में पूर्व राजपरिवार (bharatpur royal family) के सदस्यों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. शुक्रवार को इस मामले ने अलग मोड ले लिया. पूर्व राजपरिवार के सदस्य एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह (former minister vishvendra singh) ने अपनी पत्नी दिव्या सिंह और पुत्र अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ शहर के मथुरा गेट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

  • ADVERTISEMENT

  • 04:42 PM • 08 Jun 2024

    Rajasthan: वैभव गहलोत की हार पर Sachin Pilot बोले- वह पहले भी हार गए थे

    Rajasthan: जालौर में कांग्रेस की हार पर बात करते हुए सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा, "कई लोग हैं, जो नहीं जीत पाए हैं. वैभव पिछली बार भी जीत नहीं पाए थे. इस बार भी नहीं जीत पाए. अब आगे और मेहनत की जाएगी, ताकि जिन सीटों पर हम हारे हैं वो भी जीती जा सके."

  • 04:05 PM • 08 Jun 2024

    Kisan Samman Nidhi: राजस्थान के किसानों को भजनलाल सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी!

    Kisan Samman Nidhi: राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसान सम्मान निधि में 2000 रुपये बढ़ाने का ऐलान किया गया है. अब राजस्थान में किसान सम्मान निधि के तौर पर 8000 रुपये सालाना दिए जाएंगे.

  • ADVERTISEMENT

  • 02:52 PM • 08 Jun 2024

    राजस्थान में फिर उठी अलग राज्य की मांग, राजकुमार रोत ने कही ये बात

    राजस्थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र (Banswara Lok Sabha Constituency) से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) को जीत हासिल करने के बाद एक बार फिर से भील प्रदेश (Bhil Pradesh) की मांग जोर पकड़ती जा रही है. चुनाव जीतने के बाद नव निर्वाचित सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) ने इसे मुख्य मांग बताते हुए देश की संसद में उठाने की बात कही है.

  • 02:12 PM • 08 Jun 2024

    Rajasthan : BJP को क्यों हुआ 11 सीटों का नुकसान, प्रशांत किशोर ने बताया

    Rajasthan Elections Result: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए. बीजेपी का राजस्थान में 11 सीटों का नुकसान हुआ है. पिछले 1 दशक बाद बीजेपी को राजस्थान में सबसे बड़ा झटका लगा है. जहां हाल ही में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 200 में 115 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहां बीजेपी ने 11 सीटें गंवा दी. ऐसे में इस नुकसान को लेकर चर्चाएं हो रही है. इसी बीच इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने राजस्थान में बीजेपी के खराब प्रदर्शन और कांग्रेस की वापसी पर बयान दिया है.

  • 01:35 PM • 08 Jun 2024

    Rajasthan Politics: नाराज हनुमान बेनीवाल के पास आया मल्लिकार्जुन खड़गे का कॉल

    Rajasthan Politics: इंडिया बैठक में शामिल न किए जाने से नाराज हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वह एनडीए के साथ नहीं जाएंगे. उन्होंने किसी कांग्रेसी नेता का फोन ना आने पर कहा कि मुझे बधाई देने के लिए कई नेताओं ने फोन किया, इनमें सचिन पायलट, गहलोत, मुकुल वासनिक समेत कई नेता शामिल है. पूरी खबर पढ़ें

     

  • 11:59 AM • 08 Jun 2024

    Rajasthan Politics: 'INDIA' छोड़कर 'NDA' में जाएंगे हनुमान बेनीवाल? सचिन पायलट ने दी प्रतिक्रिया

    Rajasthan Politics: राजस्थान में इस लोकसभा चुनाव में 10 वर्षों बाद कांग्रेस ने वापसी की है. कांग्रेस ने गठबंधन के साथ 11 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस जीत से पार्टी में जोश आ गया है. तो दूसरी तरफ कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ी पार्टी के बीच खटास की खबरें सामने आ रही है. नागौर सीट से आरएलपी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन हुआ. पूरी खबर पढ़ें

  • 11:11 AM • 08 Jun 2024

    Rajasthan Weather: राजस्थान के इन जिलों में 5 दिनों तक होगी बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट

    Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम में बदल गया है. कई जिलों में आंधी और बारिश देखने को मिल रही है. मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में कमी देखने को मिल रही है. अब लू और भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलती नजर आ रही है. पूरी खबर पढ़ें

  • 10:18 AM • 08 Jun 2024

    Rajasthan Live News: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज, डोटासरा-जूली दिल्ली रहेंगे

    Rajasthan Live News: दिल्ली में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी. सीडब्ल्यूसी के मेंबर के अलावा अन्य नेता भी बैठक में बुलाए गए हैं. सभी राज्यों के प्रदेश कांग्रेस  चीफ, नेता प्रतिपक्ष व प्रभारी इस बैठक में रहेंगे. प्रदेश में पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रभारी इस मीटिंग में रहेंगे. कांग्रेस के अग्रिम संगठनों और संगठनों और विभाग प्रमुखों को भी इस बार सीडब्ल्यूसी में बुलाया गया है. इस बैठक में संगठन के कई प्रस्ताव पास किए जा सकते हैं.  

  • 09:46 AM • 08 Jun 2024

    Rajasthan: 'मैं स्तब्ध हूं, वैभव कैसे हारे', पायलट के बाद हरीश चौधरी ने 'वैभव गहलोत' की हार पर दी ये प्रतिक्रिया

    Rajasthan Election Result: इस चुनाव में कई बड़े चेहरे चुनाव नहीं जीत सके. इनमें से एक सीट जालौर-सिरोही की भी है, जहां से कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) चुनाव हार गए. वैभव की यह लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी हार है. पूरी खबर पढ़ें

  • 09:03 AM • 08 Jun 2024

    Rajasthan Live News: भजनलाल सरकार में मंत्री ने बता दिया बीजेपी की हार का कारण!

    Rajasthan Live News: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. राजस्थान में पिछले 10 वर्षों में बीजेपी का सबसे खराब प्रदर्शन देखने को मिला. बीजेपी को राजस्थान में 14 सीटें हासिल हुई. वहीं 400 पार का सपना भी टूट गया. कम सीटें आने पर राजस्थान सरकार में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बीजेपी की हार को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि 400 पार के नारे को लेकर विपक्ष ने भ्रम फैलाया और हम उसे दूर नहीं कर पाए. 

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT